पिछले साल लॉन्च हुई आखिरी एसयूवी निसान मैगनाइट थी, वहीं रेनो भी उसी इंजन के साथ इस साल अपनी एसयूवी लेकर आने वाली है। हर कार कंपनी इन दिनों एसयूवी सेगमेंट पर फोकस कर रही है, जिसे देख कर लगता है कि आने वाले सालों में केवल हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट ही रह जाएगा, सेडान कारें गिनी चुनी रह जाएंगी। बहरहाल आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी कीमत 5.50 लाख से 15 लाख रुपये के बीच होगी।