Best Mileage Bikes: तेल की कीमतों में आग लगी हुई है। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने दोपहिया वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है। हर गुजरता दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी लेकर आता है। ईंधन की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद पिछले एक साल में पेट्रोल सबसे महंगा हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.8 रुपये है। वहीं पेट्रोल की कीमत देश की वित्तीय राजधानी मुबंई में 100 रुपये के स्तर को छूने ही वाली है। मुंबई में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल 98.12 रुपये में बेचा जा रहा है। एक लीटर पेट्रोल कोलकाता में 91.92 रुपये और चेन्नई में 93.62 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जेब पर बढ़ते बोझ के चलते लोग ऐसी मोटरसाइकिल को प्राथमिकता देते हैं जिसकी माइलेज ज्यादा हो। यानी बाइक को चलाने का खर्च कम आए। यहां हम आपको बता रहे हैं देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पांच बाइक्स के बारे में।
Hero Splendor Plus
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor Plus (हीरो स्प्लेंडर प्लस) की सबसे ज्यादा बिकने के साथ ही ज्यादा माइलेज देने के लिए भी जानी जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) प्रमाणित 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.01 PS का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट दो वेरिएंट में आती है। कंपनी अपनी इस लोकप्रिय बाइक को 4 कलर स्कीम के साथ पेश करती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 62,535 रुपये है।
Hero Super Splendor
हीरो मोटोकॉर्प की ही एक अन्य बाइक Hero Super Splendor (हीरो सुपर स्प्लेंडर) टॉप 5 माइलेज बाइक्स की सूची में शामिल है। यह 125 cc की मोटरसाइकिल है। हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की ARAI प्रमाणित माइलेज 83 किमी प्रति लीटर है। 125 cc की बाइक के लिए माइलेज का यह आंकड़ा काफी शानदार माना जा सकता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 71,100 रुपये है। वहीं इसके प्रीमियम डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,600 रुपये है।
Bajaj Platina 110
पुणे स्थित दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की Bajaj platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) कम बजट में ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है। यह एक 100 cc की बाइक है और इसमें ARAI प्रमाणित 84 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। बजाज प्लेटिना में 102 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 7.9 PS का पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज के मुताबिक प्लेटिना इकलौती ऐसी 100 cc मोटरसाइकिल है जिसमें डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में LED डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) भी मिलता है। बजाज प्लेटिना 100 की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,859 रुपये है।
TVS Star City Plus
टॉप 5 माइलेज बाइक्स में टीवीएस मोटर्स की TVS Star City Plus (टीवीएस स्टार सिटी प्लस) भी एक आकर्षक विकल्प है। इस बाइक में ARAI प्रमाणित 86 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। 110 cc की टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में 8 bhp का पावर मिलता है। यह बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट के ऑप्शन के साथ ही सिंगल टोन और डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है।