अगर आपको यह नहीं पता है कि देश में
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में कौन सी कारें शुमार हैं तो
यह आलेख आपको यह जानने में जरूर मदद करेगा।
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली मारुति सुजुकी का रुतबा इस बार भी कायम रहा जहां पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में 6 मॉडल शामिल थे तो इस बार कंपनी की सात कारें इसमें शामिल हैं। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मारुति को नई कंपनियों जैसे कि रेनो से कड़ी टक्कर मिल रही है। आइए अब आपको बताते हैं कि कौन सी बिक्री के मामले में किस नंबर पर रही।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति ऑल्टो की बिक्री में लगभग 8.27 फीसदी की गिरावट आई है इसके बावजूद कंपनी की यह कार 241635 यूनिट के साथ नंबर वन रही।
मारुति सुजुकी वैगनआर
यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। 1.64 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1,72,346 कारों की कुल बिक्री हुई।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति की डिजायर बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही और इस दौरान 167266 यूनिट की कुल बिक्री हुई। हालांकि चौंकाने वाली बात यह थी कि इसकी बिक्री में 14.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते मारुति अब नई डिजायर लाने की योजना बना चुकी है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
166885 के साथ स्विफ्ट चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। कुल बिक्री की बात करें तो इसमें भी मारुति को गिरावट देखने को मिली है। इसके पहले यह आंकड़ा 195043 का था।
हुंडई ग्रैंड आई10
146228 यूनिट के साथ यह देश की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हाल ही में हुंडई ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारा है।