पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी सबसे सस्ते एन लाइन मॉडल, i10 N Line (आई10 एन लाइन) हैचबैक कार को जर्मनी में लॉन्च किया है। ह्यूंदै की एन लाइन मॉडल में एन लाइन में मिलने वाले खास पैकेज काफी शानदार है। कार में कई अपडेट दिए गए हैं जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर हो गया है। इसका बाहरी प्रोफाइल और एक्सटीरियर लुक को भी अपडेट किया गया है।
लुक में हुए कई बदलाव
i10 N Line मॉडल के एक्टीरियर में मिलने वाले कुछ बदलावों में N लाइन लोगो के साथ-साथ यूनिक सिंगल-पीस ग्रिल शामिल है। इसके अलावा रेड एक्सेंट, हॉरिजंटल एयर वेंट्स जिसमें हनीकॉम्ब-पैटर्न दिए गए हैं, ट्राई-बार एलईडी DRLs, और बोल्डर फ्रंट बंपर भी दिया गया है।
इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनमें रेड एक्सेंट रिंग्स दिए हैं। रियर-एंड का लुक खासतौर पर स्पोर्टी है क्योंकि फॉक्स डिफ्यूजर में भी लाल एक्सेंट्स मिलते हैं। इसके अलावा, एक ट्विन-टिप एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिया गया है।
इंटीरियर
कार का नया स्पोर्टियर थीम उसके केबिन में भी दिखाई देता है। कार को अपने अनोखे गियरशिफ्ट लीवर और स्टीयरिंग व्हील के ऊपर लाल रंग के एयर आउटलेट नोजल, मेटल पेडल और 'एन बैज' मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलती है।
फीचर्स
कार में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर शामिल हैं। नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन (TSR) और कनेक्टेड कार सर्विस के लिए ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम टचस्क्रीन जैसै फीचर्स ऑप्शनल पैकेज के तौर में उपलब्ध हैं।
इंजन
Hyundai i10 N Line में 1.0-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड 3.0-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 PS का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कलर ऑप्शन
कार में मिलने वाले रंगों के विकल्पों में फैंटम ब्लैक, स्लीक सिल्वर, स्लेट ब्लू, ड्रैगन रेड और पोलर व्हाइट कलर शामिल हैं।
कीमत
कार की कीमत 18,790 यूरो रखी गई है, जो भारत मुद्रा के हिसाब से 16.08 लाख रुपये तक है। वर्तमान में इस कार का उत्पादन तुर्की के इजमित में कंपनी के असन ओटोमोटिव सनाय प्लांट में किया जा रहा है।
सार
- दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने लॉन्च किया नया मॉडल
- सबसे सस्ती एन लाइन मॉडल i10 N Line हैचबैक कार हुई लॉन्च
- जर्मनी के बाजार में हुई नई कार लॉन्च
विस्तार
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी सबसे सस्ते एन लाइन मॉडल, i10 N Line (आई10 एन लाइन) हैचबैक कार को जर्मनी में लॉन्च किया है। ह्यूंदै की एन लाइन मॉडल में एन लाइन में मिलने वाले खास पैकेज काफी शानदार है। कार में कई अपडेट दिए गए हैं जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर हो गया है। इसका बाहरी प्रोफाइल और एक्सटीरियर लुक को भी अपडेट किया गया है।
लुक में हुए कई बदलाव
i10 N Line मॉडल के एक्टीरियर में मिलने वाले कुछ बदलावों में N लाइन लोगो के साथ-साथ यूनिक सिंगल-पीस ग्रिल शामिल है। इसके अलावा रेड एक्सेंट, हॉरिजंटल एयर वेंट्स जिसमें हनीकॉम्ब-पैटर्न दिए गए हैं, ट्राई-बार एलईडी DRLs, और बोल्डर फ्रंट बंपर भी दिया गया है।
इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनमें रेड एक्सेंट रिंग्स दिए हैं। रियर-एंड का लुक खासतौर पर स्पोर्टी है क्योंकि फॉक्स डिफ्यूजर में भी लाल एक्सेंट्स मिलते हैं। इसके अलावा, एक ट्विन-टिप एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिया गया है।
इंटीरियर
कार का नया स्पोर्टियर थीम उसके केबिन में भी दिखाई देता है। कार को अपने अनोखे गियरशिफ्ट लीवर और स्टीयरिंग व्हील के ऊपर लाल रंग के एयर आउटलेट नोजल, मेटल पेडल और 'एन बैज' मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलती है।
फीचर्स
कार में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर शामिल हैं। नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन (TSR) और कनेक्टेड कार सर्विस के लिए ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम टचस्क्रीन जैसै फीचर्स ऑप्शनल पैकेज के तौर में उपलब्ध हैं।
इंजन
Hyundai i10 N Line में 1.0-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड 3.0-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 PS का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कलर ऑप्शन
कार में मिलने वाले रंगों के विकल्पों में फैंटम ब्लैक, स्लीक सिल्वर, स्लेट ब्लू, ड्रैगन रेड और पोलर व्हाइट कलर शामिल हैं।
कीमत
कार की कीमत 18,790 यूरो रखी गई है, जो भारत मुद्रा के हिसाब से 16.08 लाख रुपये तक है। वर्तमान में इस कार का उत्पादन तुर्की के इजमित में कंपनी के असन ओटोमोटिव सनाय प्लांट में किया जा रहा है।