Sun Transit in Libra 2020: सूर्य ग्रह 17 अक्तूबर को तुला में प्रवेश कर रहे हैं जो 16 नवंबर तक इसी राशि में स्थित रहेंगे। इसके बाद सूर्य वृश्चिक राशि में जाएंगे। तुला सूर्य की नीच राशि मानी जाती है। इस राशि में सूर्यदेव का फल अशुभ होता है। वैदिक ज्योतिष में पिता, नेतृत्व, इच्छा शक्ति, साहस, हड्डियों का प्रतिनिधित्व करने वाला सूर्य इस गोचर काल के दौरान अपनी नीच अवस्था में होगा। मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच का माना जाता है। सूर्य के इस राशि में आने से सभी राशियों पर इसका शुभाशुभ प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों पर सूर्य का प्रभाव..