{"_id":"63274278d080636f610ac93f","slug":"allahabad-university-15-nominated-in-demonstration-case-news-updte","type":"story","status":"publish","title_hn":"Allahabad University : फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन मामले में 15 छात्र नामजद, 100 अज्ञात पर केस","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Allahabad University : फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन मामले में 15 छात्र नामजद, 100 अज्ञात पर केस
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 18 Sep 2022 09:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Allahabad University News : रिपोर्ट प्रॉक्टर हर्ष कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने बताया है कि 12 सितंबर को कुछ लोगों ने फीस वृद्धि के विरोध में विवि परिसर में प्रदर्शन किया।
Prayagraj News : इलाहाबाद विवि में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र। फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इविवि की ओर से इस मामले में कर्नलगंज थाने में 15 नामजद व 100 अज्ञात छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
रिपोर्ट प्रॉक्टर हर्ष कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने बताया है कि 12 सितंबर को कुछ लोगों ने फीस वृद्धि के विरोध में विवि परिसर में प्रदर्शन किया। जुलूस निकाला, नारेबाजी की और दौड़ते हुए मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। इससे पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। साथ ही दहशत भी फैल गई।
आंदोलन में जो छात्र नहीं जाना चाह रहे थे, उनको गालीगलौज व धमकी देकर बुलाया गया। इससे आवागमन बाधित होने के साथ ही कक्षाएं बाधित हुईं और पठन-पाठन के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
तहरीर में बताया गया है कि प्रदर्शन करने वालों में अजय यादव सम्राट, अखिलेश यादव, सत्यम कुशवाहा, आयुष प्रियदर्शी, अजय पांडेय बागी, मंजीत पटेल, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल, जितेंद्र धनराज, राहुल सरोज, नितिन मलिक, नीरज प्रताप सिंह, संदीप वर्मा, हरेंद्र यादव, अमित द्विवेदी, आकाश यादव व 100 अज्ञात लोग शामिल थे। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।