लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Maharashtra ›   migrant workers was planning for their villages by cycle, mumbai police caught

नई साइकिल खरीदी और चल पड़े अपने गांव, मुंबई पुलिस ने 57 मजदूरों पर की कार्रवाई

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 30 Apr 2020 08:47 PM IST
migrant workers was planning for their villages by cycle, mumbai police caught
लॉकडाउन के दौरान लोग - फोटो : Social Media (सांकेतिक)

मुंबई और आसपास में रह रहे प्रवासी श्रमिक गांव जाने के लिए हर तरकीब अपना रहे हैं। श्रमिक अपने गांव जाने के लिए पूरी जमापूंजी खर्च करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। नई मुंबई में ऐसे ही 57 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन्होंने जमापूंजी से साइकिल खरीदी और उत्तर भारत स्थित अपने गांव की ओर चल पड़े थे।



पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मजदूरों को साइकिल बेचने वाले तीन दुकानदारों पर भी शिकंजा कस दिया है।

नई मुंबई के तुर्भे पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सचिन राणे ने बताया कि मामला बुधवार है। महापे इलाके में गश्त कर रहे पुलिस के जवानों की नजर साइकिल लेकर निकले मजदूरों पर पड़ी। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड स्थित अपने गांव जाने के लिए निकले हैं।


हैरानी की बात ये थी कि डेढ़ से दो हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले इन मजदूरों के पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं था। सभी लोगों को तुर्भे पुलिस स्टेशन लाया गया। लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मजदूरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई।

मजदूरों ने पूछताछ के दौरान बताया उन्होंने तुर्भे और आसपास के इलाकों में स्थित तीन दुकानों से गांव जाने के लिए साइकिल खरीदी थी। पुलिस ने सभी साइकिलें जब्त कर लीं हैं।

पुलिस ने की राशन की व्यवस्था

इंस्पेक्टर राणे ने बताया कि सभी आसपास के इलाकों में रहते हैं और मजदूरी कर गुजर-बसर करतें हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप पड़ा है। मजदूरों की शिकायत थी कि उनके पास खाने-पीने का सामान नहीं है। पुलिस ने सभी के लिए 15-15 दिन के राशन की व्यवस्था की।

साथ ही, सभी को हिदायत दी गई है कि वे दोबारा ऐसी हरकत न करें और लॉकडाउन खत्म होने तक अपने घरों में ही रहें। जरूरत पड़ने पर पुलिस उन्हें राशन मुहैया कराएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed