मध्यप्रदेश के देवास शहर में शुक्रवार को मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को प्रशासन ने एक अनूठी सजा दी। देवास में जिन लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर निकलते पकड़ा, उनसे कोरोना विषय पर निबंध लिखवाया। सभी ने अपनी कॉपियों में एक से बढ़कर एक जानकारी लिखी। किसी ने बीमारी के लक्षणों को लेकर सवाल उठाए, तो किसी ने इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। खास बात ये रही कि निबंध के उपसंहार में लोग मास्क लगाने का संदेश देना नहीं भूले।
देश में शुक्रवार को सरकार ने सख्ती से पेश आने के साथ ही लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए अनूठी सजा सुनाई। प्रशासन ने सजा के तौर पर फरमान सुनाया कि कोरोना पर निबंध लिखें। यह सुनते ही लोग बच्चों की तरह सिर पर हाथ रखकर सोचने लगे और फिर अपने-अपने विचार कागज पर उतारे। किसी ने बीमारी के लक्षणों को लेकर ही सवाल उठाए, तो किसी ने इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। निबंध उपसंहार के रूप में कोरोना पर निबंध लिखने वाले सभी लोग मास्क लगाने का संदेश देना नहीं भूले। निबंध लिखने के बाद ही इन लोगों को खुली जेल से छुट्टी मिली।