Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   Dying girl found naked on the side of the highway, suspected of gangrape, admitted to district hospital

Chhatarpur: हाईवे के किनारे नग्न अवस्था में मिली मरणासन्न लड़की, गैंगरेप की आशंका, जिला अस्पताल में भर्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 27 Apr 2023 12:06 PM IST
सार

छतरपुर जिले की यूपी सीमा से सटे धौर्रा गांव में नग्न अवस्था में मरणासन्न अवस्था में एक लड़की मिली है। लड़की की हालत देखकर उसके साथ गैंगरेप होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल गंभीर घायल लड़की का इलाज जारी है।

Dying girl found naked on the side of the highway, suspected of gangrape, admitted to district hospital
घटनास्थल का जायजा करने पहुंची एसपी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

छतरपुर जिले की यूपी सीमा से सटे नौगांव क्षेत्र के धौर्रा चौकी इलाके में बुधवार को एक 20 वर्षीय लड़की मरणासन्न और नग्न अवस्था में हाईवे के किनारे मिली है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद यूपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनएएचआई की एंबुलेंस से लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लड़की के साथ रंजिश के तहत मारपीट और सामूहिक बलात्कार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल छतरपुर जिला अस्पताल में लड़की का उपचार किया जा रहा है। उधर महोबा एसपी अर्पणा गुप्ता ने भी घटना स्थल का दौरा किया है।


लड़की के शरीर पर नहीं थे कपड़े 
बुधवार को झांसी-खजुराहो फोरलेन पर अलीपुरा के समीप अशोकनगर चमऊआ पुरवा की ओर जाने वाली लिंक रोड पर बस से उतरी एक महिला अपने गांव की ओर जा रही थी, उसे इसी सड़क के किनारे नग्न अवस्था में एक बेहोश लड़की नजर आयी। महिला ने तुरंत गांव वालों को सूचना दी और लड़की के शरीर पर कपड़े डाले। गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखकर सन्न रह गए। लड़की के शरीर से खून बह रहा था। कई जगह चोट के निशान थे और उसके साथ रेप जैसा जुल्म किए जाने की आशंका दिखाई दे रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद धोर्रा चौकी प्रभारी रामकिशन यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फोरलेन पर मौजूद रहने वाली एनएचएआई की एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत लड़की को नौगांव अस्पताल लाया गया।


नौगांव अस्पताल में बीएमओ डॉ. रविन्द्र पटेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दो महिला चिकित्सकों डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. हर्षिता मिश्रा को मौके पर बुलाकर लड़की का उपचार शुरू किया और उसकी जांच कराई गई। प्राथमिक जांच में लड़की के साथ रेप की आशंका जाहिर की गई है। लड़की की हालत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल लड़की के बारे में सिर्फ इतना पता लग सका है कि वह उप्र के हरदोई जिले की निवासी है और मप्र के थाने में पदस्थ रहे पुलिसकर्मी सूरज पाण्डेय एवं नीरज पाण्डेय के साथ इस लड़की विवाद चल रहा था।  लड़की ने पूर्व में इनके खिलाफ रेप की एफआईआर भी दर्ज कराई थी।  मामले की विस्तृत जानकारी मेडिकल रिपोर्ट और लड़की के होश में आने के बाद ही पता लग सकेगी।

महोबा एसपी ने किया घटना स्थल का दौरा
लड़की के साथ हुई घटना की खबर सामने आने के बाद यूपी पुलिस गंभीर हो गई है। महोबा जिले के धौर्रा चौकी क्षेत्र से बरामद हुई लड़की की खबर जैसे ही महोबा एसपी अर्पणा गुप्ता को मिली उन्होंने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद वे नौगांव में एसडीओपी चंचलेश मरकाम और थाना  प्रभारी दीपक यादव के साथ लड़की का हालचाल जानने भी पहुंची।

मीडिया से बात करते हुए एसपी अर्पणा गुप्ता ने सिर्फ इतना कहा कि इस मामले में जब तक लड़की से बात नहीं हो पा रही है, तब तक कुछ भी कयास लगाना जल्दबाजी होगी। हमारा मकसद पहले लड़की का इलाज कराना है। इस मामले में विस्तृत जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें