लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

SCO Summit 2022 Live: पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना, पुतिन से की अहम मुलाकात, अगले साल भारत में होगा सम्मेलन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, समरकंद Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Fri, 16 Sep 2022 11:12 PM IST
PM Modi
PM Modi - फोटो : ANI

खास बातें

SCO Meeting PM Modi Speech Samarkand Uzbekistan Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ उजबेकिस्तान, चीन, रूस, ईरान व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बैठक के बाद हिंदी में सभी राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित किया। आज  पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:38 PM, 16-Sep-2022

पीएम मोदी समरकंद से भारत के लिए रवाना हुए

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद से भारत के लिए रवाना हुए।
 
10:32 PM, 16-Sep-2022

प्रधानमंत्री मोदी ने इस्लाम करीमोव को पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के पहले राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव को पुष्पांजलि अर्पित की। 
 
08:28 PM, 16-Sep-2022

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से मुलाकात की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात की। 
 
 
विज्ञापन
08:09 PM, 16-Sep-2022

पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर समरकंद में बैठक की।
 
 
06:43 PM, 16-Sep-2022

भारत-रूस द्विपक्षीय संबंध और विभिन्न मुद्दों पर बात हुई

हमने भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न मुद्दों पर भी कई बार फोन पर बात की। हमें खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने चाहिए। यूक्रेन से हमारे छात्रों को निकालने में हमारी मदद करने के लिए मैं रूस और यूक्रेन को धन्यवाद देना चाहता हूं: पीएम मोदी 
 
06:43 PM, 16-Sep-2022

पीएम बोले, आज का युग युद्ध का नहीं है

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा, आज का युग युद्ध का नहीं है और मैंने इस बारे में आपसे फोन पर बात की है। आज हमें बात करने का अवसर मिलेगा कि हम शांति के पथ पर कैसे आगे बढ़ सकते हैं। भारत-रूस कई दशकों से एक-दूसरे के साथ रहे हैं। 
 
विज्ञापन
06:42 PM, 16-Sep-2022

यूक्रेन संकट पर भी हुई चर्चा

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा, मैं यूक्रेन में संघर्ष पर आपकी स्थिति और आपकी चिंताओं के बारे में भी जानता हूं। हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो। हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देंगे। 
 
06:32 PM, 16-Sep-2022

पीएम मोदी और पुतिन ने द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय वार्ता की। 

 
06:02 PM, 16-Sep-2022

शहबाज शरीफ की आतंकी मसूद अजहर पर कार्रवाई पर चुप्पी

एक पत्रकार ने जब पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से आतंकी मसूद अजहर पर कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। 
 
05:50 PM, 16-Sep-2022

बिलावल भुट्टो बोले, हम आतंकवाद से निपटना चाहते हैं

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, एससीओ की अध्यक्षता अब भारत जा चुकी है। अगले एससीओ शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। साथ ही जरदारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान एफएटीएफ (FATF) की सूची से बाहर हो जाएगा। हम आतंकवाद से निपटना चाहते हैं। यह हमारी प्राथमिकता एफएटीएफ के कारण नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोगों के लिए और हमारे अपने संकल्प के लिए भी है। 
देश में बाढ़ की स्थिति पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि हमने भारत से मदद नहीं मांगी है। हम अपने लोगों की मदद कर रहे हैं और कई लोग पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आए हैं। राहत और बचाव अभियान जारी। 
 
05:01 PM, 16-Sep-2022

पीएम मोदी और पुतिन के बीच मुलाकात

पीएम नरेंद्र और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है। इसमें रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में भारत-रूस के बीच रुपये और रूबल में कारोबार पर भी चर्चा हो रही है। 
04:49 PM, 16-Sep-2022

जिनपिंग-शरीफ के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को पाकिस्तान से देश में सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी लोगों को ठोस सुरक्षा प्रदान करने और सभी मौसम के सहयोगियों की रणनीतियों के विकास के बीच मजबूत तालमेल बनाने का आह्वान किया। चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि शी और शरीफ ने समरकंद में शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की, जिसके दौरान दोनों देशों ने रेलवे, ई-कॉमर्स और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। समझौतों के विवरण का खुलासा नहीं किया गया।

जिनपिंग ने शरीफ से कहा कि चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा के साथ-साथ चीनी व्यवसायों के वैध अधिकारों और हितों के लिए पाकिस्तान ठोस सुरक्षा प्रदान करेगा। चीन ने पाकिस्तान में 60 अरब अमेरिकी डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की कई परियोजनाओं में अपने सैकड़ों कर्मियों को तैनात किया है।
 
04:23 PM, 16-Sep-2022

पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। 
 


 
03:31 PM, 16-Sep-2022

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में बाढ़ का मुद्दा उठाया

हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण पाकिस्तान में हुई तबाही पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को अपने देश को पानी का समुद्र बताया। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों (एससीओ-सीओएचएस) के प्रमुखों की परिषद के 22वें शिखर सम्मेलन के विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पानी के समुद्र की तरह दिख रहा है और बाढ़ के बाद जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्यवाही का आह्वान किया। उन्होंने कहा, मैंने पहले कभी इस तरह की तबाही नहीं देखी है। पाकिस्तान में ये विनाशकारी बाढ़ निश्चित रूप से जलवायु परिवर्तन से प्रेरित है। पाकिस्तान पानी के समुद्र की तरह दिख रहा है।  रुके हुए पानी से मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों में वृद्धि हो रही है, उन्होंने एससीओ सदस्यों को इस जरूरत के समय में अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।
 
02:18 PM, 16-Sep-2022

पुतिन ने भी पीएम मोदी को दी बधाई

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को अगले साल एससीओ समिट की मेजबानी के लिए बधाई दी। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;