12:55 AM, 09-Apr-2021
दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू में ई-पास के लिए मिले 1.19 लाख आवेदनों में से लगभग 87 हजार आवेदन खारिज
दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति के वास्ते ई-पास के लिए जिलों के अधिकारियों को 1.19 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से लगभग 87,000 को खारिज कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर आवेदन इसलिए खारिज किए गए क्योंकि वह कर्फ्यू से छूट पाने वाली श्रेणी में नहीं आते थे या उनमें दी गई सूचना में त्रुटि थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लंबित आवेदनों की संख्या बुधवार को 30,000 से ज्यादा थी जो घटकर 20,055 रह गई है। कुल 1,19,369 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से केवल 12,068 स्वीकार किए गए।
12:14 AM, 09-Apr-2021
चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस कर रही जांच
दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस लोगों के परिचय पत्र की जांच कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।
11:55 PM, 08-Apr-2021
पिंपरी-चिंचवाड़ में कोरोना टीकाकरण का काम रुका
महाराष्ट्र में पिंपरी-चिंचवाड़ में 9 अप्रैल को भी कोरोना टीकाकरण का काम रुका रहेगा क्योंकि नगर निगम के पास पर्याप्त टीके नहीं हैं। निगम ने कहा कि वैक्सीन पाने की कोशिशें जारी हैं और मिलते ही दोबारा टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।
11:41 PM, 08-Apr-2021
दिल्ली में मीडियाकर्मियों को रात में आवाजाही में छूट
दिल्ली मेंं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों को रात में आवाजाही में छूट दी गई। ई-पास की जरूरत नहीं, मान्य परिचय पत्र दिखाना होगा।
11:12 PM, 08-Apr-2021
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
10:37 PM, 08-Apr-2021
45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करें: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं वहां 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करें।
10:02 PM, 08-Apr-2021
तेलंगाना सरकार की बड़ी पहल, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को देगी आर्थिक सहायता
कोरोना की मार झेल रहे तेलंगाना में मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों के परिवारों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल यहां की सरकार इन सभी को हर महीने 2,000 रुपये और 25 किलो चावल की वित्तीय सहायता देगी। यह सुविधा शिक्षण संस्थानों के खुलने तक जारी रहेगी।
09:35 PM, 08-Apr-2021
कर्नाटक के आठ शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 से 20 अप्रैल तक के लिए आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इन शहरों में बंगलूरू, मंगलूरू मैसूर, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुरु, उडुप्पी और मणिपाल शामिल है। यह कर्फ्यू रात के 10 बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट जारी रहेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इसकी जानकारी दी है।
08:56 PM, 08-Apr-2021
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 56,286 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 376 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 36,130 लोग स्वस्थ भी हो गए।
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4021 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,021 नए मामले सामने आए हैं। 2,197 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।
08:37 PM, 08-Apr-2021
टीकाकरण के बाद भी सावधानी जरूरी
मोदी ने कहा कि टीकाकरण के साथ ही हमें इस बात का ध्यान भी रखना है कि टीका लगवाने के बाद लापरवाही न बढ़े। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को ये बार-बार बताना होगा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सावधानी जरूरी है।
08:35 PM, 08-Apr-2021
टीका उत्सव मनाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की। इस बीच हम सभी 'टीका उत्सव' मनाएं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही होना चाहिए कि इस टीका उत्सव में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने कहा, 'मैं देश के युवाओं से भी आग्रह करूंगा कि आप अपने आसपास जो भी व्यक्ति 45 साल के ऊपर के हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने में हर संभव मदद करें।'
08:33 PM, 08-Apr-2021
'टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट' पर जोर देने की सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोरोना उचित व्यवहार और कोविड प्रबंधन, इन पर हमें विशेष बल देना है।
08:30 PM, 08-Apr-2021
आज हमारे पास बेहतर अनुभव और संसाधन
पीएम मोदी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद, हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव है, संसाधन हैं, और वैक्सीन भी है। जनभागीदारी के साथ-साथ हमारे परिश्रमी डॉक्टर्स और हेल्थ-केयर स्टाफ ने स्थिति को संभालने में बहुत मदद की है और आज भी कर रहे हैं।
08:27 PM, 08-Apr-2021
हालात पहली लहर से ज्यादा गंभीर
पीएम मोदी ने कहा कि आज की समीक्षा में कुछ बातें हमारे सामने स्पष्ट हैं, उन पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पहला- देश पहली लहर के समय की पीक को क्रॉस कर चुका है, और इस बार ये ग्रोथ रेट पहले से भी ज्यादा तेज है।
08:21 PM, 08-Apr-2021
चार राज्यों में प्रथम वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है।