03:10 PM, 20-Oct-2021
अब बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जाएगी जमानत की अर्जी
अब आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जाएगी। आर्यन के वकील ने पहले ही जमानत ना मिलने की स्थिति में कहा था- हम हाईकोर्ट को रुख करने के लिए तैयार हैं।
03:07 PM, 20-Oct-2021
समीर वानखेड़े ने कहा- सत्यमेव जयते
आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने पर एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कहा जीत हमेशा सच की होती है- सत्यमेव जयते।
02:47 PM, 20-Oct-2021
आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज
आर्यन खान की जमानत याचिका चौथी बार भी खारिज हो गई है। आर्यन के साथ
अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई।
02:21 PM, 20-Oct-2021
फैसला सुनाने के लिए जज ने मांगा था पांच दिन का वक्त
जज वीवी पाटिल ने 14 अक्तूबर को हुई सुनवाई के बाद फैसला सुनाने के लिए पांच दिन का वक्त लिया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने आर्यन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। कोर्ट ने एनसीबी की रिमांड नहीं बढ़ाई।
02:05 PM, 20-Oct-2021
लंच के बाद आएगा फैसला
आर्यन खान केस में लंच के बाद फैसला सुनाया जाएगा। सीनियर वकील अमित देसाई कोर्ट पहुंच गए हैं। पिछली सुनवाई में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने स्टारकिड की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था।
01:45 PM, 20-Oct-2021
13 दिनों से जेल में कैद है आर्यन खान
आर्यन के मामले में एनसीबी ने शुरू में ड्रग सेवन के लिए मामला दर्ज किया था, उसे एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27, 20 (बी), 28, 29, 8 (सी) के तहत गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को काफी वक्त जेल में हो चुका है, ऐसे में शाहरुख और गौरी को उम्मीद है कि उनका बेटा आज घर वापस आ जाएगा।
01:39 PM, 20-Oct-2021
क्रूज पर जाने से पहले ही एनसीबी ने रोका
आर्यन खान के वकील ने पिछली सुनवाई में दावा किया था कि वे अपने दोस्त मर्चेंट के साथ क्रूज पर गए थे। जब वह चेक-इन कर रहे थे, उन्हें एनसीबी ने रोक लिया। आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। जमानत के लिए यह काफी है।
01:28 PM, 20-Oct-2021
एनसीबी मांग सकती है आर्यन की रिमांड
एक्ट्रेस की चैट सामने आने के बाद आर्यन खान से पूछताछ के लिए एनसीबी कोर्ट से रिमांड मांग सकती है। इस उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी NCB की टीम पूछताछ कर सकती है। एक्ट्रेस के साथ आर्यन की यह बातचीत उसकी जमानत में बड़ी अड़चन डाल सकती है।
01:21 PM, 20-Oct-2021
कोर्ट के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें
एनसीबी की ओर से इस मामले को ASG अनिल सिंह देख रहे हैं। आर्यन खान, की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मानशिंदे और अमित देसाई पैरवी कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों की नजर आज कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
01:08 PM, 20-Oct-2021
दोपहर तक आएगा फैसला
दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि आर्यन जेल में ही रहेंगा या फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। ड्रग केस में गिरफ्तार हुआ आर्यन 8 अक्तूबर के बाद से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।
01:00 PM, 20-Oct-2021
आर्यन के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ
आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है लेकिन उसके दोस्त के पास से ड्रग्स मिले हैं। ऐसे में एनसीबी को शक है कि आर्यन ड्रग रैकेट का हिस्सा हो सकता है। आर्यन की चैट से एनसीबी को काफी कुछ जानकारी मिली है। हालांकि जिस दिन रेड पड़ी थी उस दिन ऐसी खबरें थीं कि आर्यन आंखों के लेंस रखने वाले बॉक्स में ड्रग्स छुपाकर ले गया था।
12:47 PM, 20-Oct-2021
अगर याचिका खारिज हुई तो क्या
सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने की स्थिति में उनके वकील बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख सकते हैं। हालांकि इस सूरत में भी आर्यन को जेल में ही रहना होगा।
12:41 PM, 20-Oct-2021
प्रकाश झा का आर्यन खान की गिरफ्तारी पर रिएक्शन
प्रकाश झा ने आर्यन खान के केस में कहा है, मुझे नहीं पता कि मैं इस पर कैसे कमेंट कर सकता हूं। मैं केवल उस बेचारे बच्चे को जानता हूं, जो शाहरुख खान का बेटा है और वो मुसीबत में फंस गया है।
12:25 PM, 20-Oct-2021
कोर्ट के बाहर जमा हुए शाहरुख के फैंस
शाहरुख खान के फैंस कोर्ट के बाहर जमा हो गए हैं और आर्यन खान के जमानत की मांग कर रहे हैं।
12:07 PM, 20-Oct-2021
इन मामलों पर होगी सुनवाई
कोर्ट आज आर्यन खान के अलावा नूपुर सतीजा, अचित कुमार, अरबाज मर्चेंट, मोहक जसवाल, मुनमुन धमेचा, श्रेयस नायर और अविन साहू की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।