लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

MI vs UP Highlights: WPL में मुंबई की पहली हार, तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीती यूपी की टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 18 Mar 2023 07:56 PM IST
यूपी की टीम
यूपी की टीम - फोटो : WPL/BCCI

खास बातें

WPL MI vs UPW, Women's Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला यूपी वॉरियर्स से था। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

06:53 PM, 18-Mar-2023

यूपी ने मुंबई को पांच विकेट से हराया

महिला प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में जाकर मुंबई इंडियंस की पहली हार मिली है। रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई ने इस लीग में अब तक छह मैच खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है। यह उनकी पहली हार रही। मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

आखिरी 12 गेंदों पर यूपी को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। तब सोफी एक्लस्टोन और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। हेली मैथ्यूज ने 19वें ओवर में गेंदबाजी की और आठ रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर इस्सी वोंग ने कोई रन नहीं दिया। तीसरी गेंद पर सोफी एक्लस्टोन ने छक्का लगाया और यूपी की टीम को जीत दिलाई।

वहीं, यूपी की यह छह मैचों में तीसरी जीत है। छह अंकों के साथ टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। यूपी की टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। मुंबई 10 अंकों के साथ शीर्ष पर और दिल्ली कैपिटल्स आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यूपी और मुंबई दोनों को अब दो-दो मुकाबले खेलने हैं। यूपी की टीम 20 मार्च को गुजरात जाएंट्स और 21 मार्च को आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। वहीं, मुंबई की टीम को 20 मार्च को दिल्ली से और 21 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है।
06:34 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: यूपी को पांचवां झटका

यूपी वॉरियर्स को 16वें ओवर में 105 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। शानदार बैटिंग कर रहीं ग्रेस हैरिस को अमेलिया कर ने इस्सी वोंग के हाथों कैच कराया। हैरिस 28 गेंदों में सात चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुईं। फिलहाल दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लस्टोन क्रीज पर हैं। यूपी को अब 24 गेंदों में 22 रन की जरूरत है। 16 ओवर के बाद यूपी का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन है।
06:23 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: रोमांचक स्थिति में मैच

14 ओवर के बाद यूपी ने चार विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल ग्रेस हैरिस 19 गेंदों में 21 रन और दीप्ति शर्मा सात गेंदों में चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। यूपी को अब भी 36 गेंदों में 42 रन की जरूरत है।
विज्ञापन
06:12 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: यूपी को चौथा झटका

12 ओवर के बाद यूपी ने चार विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए हैं। फिलहाल दीप्ति शर्मा एक रन और ग्रेस हैरिस 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यूपी को अब भी 48 गेंदों में 56 रन की जरूरत है। 12वें ओवर में अमेलिया कर ने ताहिला मैक्ग्रा का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। मैक्ग्रा 25 गेंदों में 38 रन बना सकीं। इनमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। 
06:04 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: मैक्ग्रा-हैरिस ने संभाली पारी

10 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स ने तीन विकेट गंवाकर 52 रन बना लिए हैं। फिलहाल ग्रेस हैरिस 11 गेंदों में नौ रन और ताहिला मैक्ग्रा 16 गेंदों में 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। यूपी को अब 60 गेंदों में 76 रन की जरूरत है। 
05:48 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: यूपी को तीसरा झटका

यूपी की शुरुआत खराब रही है। सात ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। देविका वैद्य, एलिसा हीली के बाद किरण नवगिरे भी आउट हो गईं। उन्हें नेट सीवर ने विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। यास्तिका ने एक हाथ से डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। सात ओवर के बाद यूपी का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन है। फिलहाल ताहिला मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस क्रीज पर हैं।
विज्ञापन
05:42 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: यूपी को दूसरा झटका

छठे ओवर में इस्सी वोंग ने पहली ही गेंद पर कप्तान एलिसा हीली को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हीली 10 गेंदों में आठ रन बना सकीं। इसके बाद अगली ही गेंद पर विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने ताहिला मैक्ग्रा का आसान कैच छोड़ दिया। तब ताहिला खाता भी नहीं खोल सकी थीं। छह ओवर के बाद यूपी का स्कोर दो विकेट पर 27 रन है। फिलहाल ताहिला पांच रन और किरण नवगिरे 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
05:31 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: यूपी को लगातार दो गेंदों पर जीवनदान

यूपी वॉरियर्स को लगातार दो गेंदों पर दो जीवनदान मिले हैं। तीसरे ओवर में नेट सीवर ब्रंट गेंदबाजी कर रही थीं। ओवर की चौथी गेंद पर एलिसा हीली ने स्क्वायर लेग पर ऊंचा शॉट खेला और वहां मौजूद फील्डर ने कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर किरण नवगिरे ने बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला और वहां मौजूद फील्डर ने भी आसान कैच छोड़ दिया। ऐसे दो गेंदों पर मुंबई ने आउट करने के दो मौके गंवा दिए। तीन ओवर के बाद यूपी का स्कोर एक विकेट पर सात रन है।
05:25 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: यूपी की खराब शुरुआत

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत खराब रही है। देविका वैद्य एक रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें पारी के दूसरे ही ओवर में हेली मैथ्यूज ने स्लिप में हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया। हरमन ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। फिलहाल कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद यूपी का स्कोर एक विकेट पर दो रन है।
05:06 PM, 18-Mar-2023

मुंबई की पारी 127 रन पर सिमटी

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, यूपी की ओर से सोफी एक्लस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत सधी हुई रही थी। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। अंजलि सरवनी ने कैच छोड़कर एक जीवनदान देने के बाद यास्तिक को क्लीन बोल्ड किया। यास्तिका सात रन बना सकीं। इसके बाद इन-फॉर्म बैटर नेट सीवर ब्रंट कुछ खास नहीं कर सकीं और पांच रन बनाकर एक्लस्टोन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गईं। हेली मैथ्यूज भी रन गति बढ़ाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं। वह 30 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 35 रन बना सकीं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुईं। अमेलिया कर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और तीन रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर (5), हुमैरा काजी (4), धारा गुर्जर (3) और साइका इशाक (0) भी जल्दी आउट हुईं। मुंबई के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस्सी वोंग ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की तूफानी पारी खेली। 20वें ओवर में मुंबई के दो विकेट गिरे। इस ओवर में इस्सी वोंग और साइका रन आउट हुईं। यूपी की ओर से सोफी एक्लस्टोन के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, अंजलि सरवनी को एक विकेट मिला।
04:50 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: मुंबई को सातवां झटका

17वें ओवर में 103 के स्कोर पर मुंबई को सातवां झटका लगा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने ओवर की आखिरी गेंद पर हुमैरा काजी को क्लीन बोल्ड किया। हुमैरा चार रन बना सकीं। फिलहाल इस्सी वोंग और धारा गुर्जर क्रीज पर हैं। 
04:40 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: मुंबई को छठा झटका

मुंबई को 98 के स्कोर पर छठा झटका लगा। सोफी एक्लस्टोन ने अमनजोत कौर को विकेटकीपर एलिसा हीली के हाथों स्टंप कराया। अमनजौत कौर सात गेंदों में पांच रन बना सकीं। फिलहाल इस्सी वोंग और हुमैरा काजी क्रीज पर हैं। 
04:30 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: मुंबई को पांचवां झटका

मुंबई इंडियंस की टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। 14 ओवर के बाद मुंबई ने पांच विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। इस ओवर में दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत कौर को सिमरन शेख के हाथों कैच कराया। इससे पिछली गेंद पर ही हरमनप्रीत को जीवनदान मिला था। ऑनफील्ड अंपायर के कैच आउट देने के बाद हरमनप्रीत ने डीआरएस लिया था और अंपायर को फैसला पलटना पड़ा था। अगली ही गेंद पर हरमनप्रीत ने बड़े शॉट की कोशिश की और कैच आउट हो गईं। वह 22 गेंदों में तीन चौको की मदद से 25 रन बना सकीं। फिलहाल अमनजोत कौर और इस्सी वोंग क्रीज पर हैं। 
04:20 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: मुंबई को तीसरा झटका

11वें ओवर में 57 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा। सोफी एक्लस्टोन ने हेली मैथ्यूज को एलिसा हीली के हाथों कैच कराया। हेली 30 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 35 रन बना सकीं। 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन है। फिलहाल कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कर क्रीज पर हैं। 

Image
04:00 PM, 18-Mar-2023

MI vs UP Live Score: मुंबई को दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को 39 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। नेट सीवर-ब्रंट को सोफी एक्लस्टोन ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। नेट सीवर आठ गेंदों में पांच रन बना सकीं। फिलहाल हेली मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 40 रन है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;