विस्तार
RPSC Food Safety Officer Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के दो सौ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 30 नवंबर यानी कल इसके आवेदन की आखिरी तारीख है। वे उम्मीदवार जो FSO BHARTI 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी 30 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन वेबसाइट वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया एक नवंबर 2022 से जारी है। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए आरपीएससी एफएसओ विज्ञापन पढ़ सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख भी 30 नवंबर ही है। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएगी।