Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
Rajasthan Pharmacist and Nursing Officer 3303 Jobs Apply for Medical Sector Jobs
{"_id":"6381f9885edd3746a7214f03","slug":"rajasthan-pharmacist-and-nursing-officer-3303-jobs-apply-for-medical-sector-jobs","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Medical Sector Jobs: फार्मासिस्ट और नर्सिंग अधिकारी बनने का मौका, तीन हजार से अधिक पदों पर शुरू हुई भर्ती","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Medical Sector Jobs: फार्मासिस्ट और नर्सिंग अधिकारी बनने का मौका, तीन हजार से अधिक पदों पर शुरू हुई भर्ती
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 26 Nov 2022 05:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Medical Sector Jobs: राजस्थान चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से नर्सिंग अधिकारी और फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
नर्सिंग और स्वास्थ्य क्षेत्र की नौकरियां
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Pharmacist & Nursing Officer Jobs: राजस्थान चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से नर्सिंग अधिकारी और फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अधीन विभिन्न जिलों में स्थित अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सिंग अधिकारी और फार्मासिस्ट के 3303 रिक्त पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। नर्सिंग अधिकारी और फार्मासिस्ट बनने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत यह भर्ती प्रक्रिया कुल 3303 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर के 1289 पद और फार्मासिस्ट के 2020 पद शामिल हैं। इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर, 2022 को रात्रि 11.59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक उम्मीदवारों को उनकी पात्रता मानदंड के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के दौर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
Pharmacist & Nursing Officer के लिए योग्यता एवं पात्रता मापदंड
आयु सीमा : आवेदक उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी, 2023 को 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट देय होगी। शैक्षणिक योग्यता फार्मासिस्ट : आवेदक उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा यानी डी फार्मा, या डिग्री यानी बी फार्मा होनी चाहिए और उसे राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। नर्सिंग ऑफिसर : आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को कक्षा 12वीं के बाद जीएनएम कोर्स क्वालिफाई होना चाहिए और उसे राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत भी होना चाहिए।
Govt Jobs में कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर विजिट करें।
यहां होम पेज पर नर्सिग/ फार्मासिस्ट- विस्तृत विज्ञाप्ति क्रमांक 7371 के लिए आवेदन करें।
इसके बाद खुलने वाले पोर्टल पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन करके संबंधित भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म का अवलोकन कर लें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म और भुगतान रसीद का प्रिंट आउट लेकर संभाल कर रखें।
Sarkari भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 500 रुपये
ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 350 रुपये
एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 250 रुपये
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।