न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमशेदपुर
Updated Wed, 04 Jul 2018 05:37 AM IST
दिमागी तौर पर अस्वस्थ युवक ने एक शिक्षिका की उसके स्कूल के पास ही सिर काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह तलवार और कटा सिर लेकर भागा। इस बीच भीड़ ने उस पर पत्थर बरसाए। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी प्रकार लोगों के गुस्से से बचाकर उसे थाने ले आई। भीड़ से बचाने के चक्कर में सरायकेला थाना प्रभारी रणविजय सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सरायकेला खारसवान जिले में खपरासय प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील वितरण के बाद युवक हरि हेमब्रम (26) ने स्कूल की शिक्षिका सुक्रा हेसा (30) को दबोचा और घसीटते हुए पास में अपने घर ले गया जहां वह अकेला रहता है। वहां उसने तलवार से उसका सिर काट दिया।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह शिक्षिका का कटा सिर और दो तलवारें लिए खड़ा था और भीड़ ने उसे घेर रखा था। लोग डर के मारे उसके पास जाने से डर रहे थे। अचानक वह जंगल की ओर भागा तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में उसे दबोच लिया।
इस पर भीड़ उसे पीटने लगी। किसी तरह पुलिसवाले उसे बचाकर थाने ले गए। इस दौरान एसओ समेत चार पुलिसवाले जख्मी हो गए। आरोपी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया।
दिमागी तौर पर अस्वस्थ युवक ने एक शिक्षिका की उसके स्कूल के पास ही सिर काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह तलवार और कटा सिर लेकर भागा। इस बीच भीड़ ने उस पर पत्थर बरसाए। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी प्रकार लोगों के गुस्से से बचाकर उसे थाने ले आई। भीड़ से बचाने के चक्कर में सरायकेला थाना प्रभारी रणविजय सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सरायकेला खारसवान जिले में खपरासय प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील वितरण के बाद युवक हरि हेमब्रम (26) ने स्कूल की शिक्षिका सुक्रा हेसा (30) को दबोचा और घसीटते हुए पास में अपने घर ले गया जहां वह अकेला रहता है। वहां उसने तलवार से उसका सिर काट दिया।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह शिक्षिका का कटा सिर और दो तलवारें लिए खड़ा था और भीड़ ने उसे घेर रखा था। लोग डर के मारे उसके पास जाने से डर रहे थे। अचानक वह जंगल की ओर भागा तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में उसे दबोच लिया।
इस पर भीड़ उसे पीटने लगी। किसी तरह पुलिसवाले उसे बचाकर थाने ले गए। इस दौरान एसओ समेत चार पुलिसवाले जख्मी हो गए। आरोपी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया।