लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Two Indian Reserve Battalion jawans killed in firing by colleague in Gujarat

Crime News: विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों में आपसी झड़प, फायरिंग में दो की मौत, दो घायल

पीटीआई, अहमदाबाद Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Sun, 27 Nov 2022 02:58 AM IST
सार

पोरबंदर से करीब 25 किलोमीटर दूर गोसा गांव में आईआरबी के जवान ठहरे हुए है। शनिवार को आपसी विवााद के चलते एक जवान ने राइफल से गोली चला दी। घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अशोक शर्मा प्रोबंदर डीएम
अशोक शर्मा प्रोबंदर डीएम - फोटो : ANI

विस्तार

गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को आपसी विवाद के चलते भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान इनकी डयूटी लगाई गई थी।


गुजरात पुलिस के मुताबिक, पोरबंदर से करीब 25 किलोमीटर दूर गोसा गांव में आईआरबी के जवान ठहरे हुए है। शनिवार को आपसी विवााद के चलते एक जवान ने राइफल से गोली चला दी। घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक को पैट में गोली लगी और दूसरे को पैर में। 


पुलिस ने कहा कि आरोपी राइफलमैन कांस्टेबल तीसरी भारतीय रिजर्व बटालियन मणिपुर एसएपी है। उसने अपनी एके-47 राइफल से अपने साथियों पर गोली चला दी। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, घायल कांस्टेबलों में से एक तीसरी भारतीय रिजर्व बटालियन का है और दूसरा चौथी आईआरबी का है। इनकी गुजरात में होने वाले चुनाव के दौरान डयूटी लगाई गई थी। पोरबंदर के डीएम अशोक शर्मा ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना में दो आईआरबी के जवान की मौत हुई है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;