Hindi News
›
India News
›
Patanjali has invested Rs 1200 crore in the northeast says Acharya Balkrishna
{"_id":"5a14be8b4f1c1b3c3d8b8eb0","slug":"patanjali-has-invested-rs-1200-crore-in-the-northeast-says-acharya-balkrishna","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्वोत्तर में पतंजलि ने किया 1200 करोड़ का निवेशः आचार्य बालकृष्ण ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
पूर्वोत्तर में पतंजलि ने किया 1200 करोड़ का निवेशः आचार्य बालकृष्ण
संजय मिश्र/ इंफाल
Updated Wed, 22 Nov 2017 05:32 AM IST
आचार्य बालकृष्ण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में पूर्वोत्तर के विकास में पतंजलि के योगदान को सबके सामने रखा। बालकृष्ण ने पूर्वोत्तर विकास सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा कि हमें खुशी है कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूर्वोत्तर के विकास में लगी है।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 24 हजार का निवेश आया है। अकेले 10 प्रतिशत पतंजलि ने ही निवेश किया है।
आचार्य ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में पतंजलि ने पूर्वोत्तर में 2400 करोड़ रुपए का निवेश किया है। 2016-17 में अन्य क्षेत्रों में पूर्वोत्तर में करीब 11 हजार करोड़ का निवेश आया है।
इसमें 1200 करोड़ रुपये पतंजलि ने निवेश किए हैं। असम और अरुणाचल में पतंजलि ने कार्य शुरू कर दिया है। नागालैंड सरकार के मंत्री भी उनसे मिलकर गए हैं और अब मणिपुर में भी अपार संभावनाएं हैं।
मणिपुर में मेडिकेटेड फूड की संभावना
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मणिपुर में मेडिकेटेड फूड की संभावना बहुत ज्यादा है। पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी विशेषता के रूप में पादपीय विभिन्नता को गिनाते हुए बालकृष्ण ने कहा कि भारत में पाए जाने वाले 18 हजार विभिन्न जाति के पौधों की सूची में 9 हजार पौधे अकेले पूर्वोत्तर भारत में पाये जाते हैं।
पूर्वोत्तर के केवल 4500 पौधे ही अब तक डॉक्यूमेंटेड हो पाएं हैं जबकि गैर सूची वाले पौधों की संख्या तो इससे भी कहीं और ज्यादा है। पूर्वोत्तर में मेडिसिनल पौधों की भी अपार संभावना है। यहां बरसात अधिक होने की वजह से अधिक गुणवत्ता वाले पौधे पाए जाते हैं।
बाढ़ प्रबंधन के लिए पीएम ने बनाया विशेष कार्यबल
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर को पहली प्राथमिकता देने के लिए नीति आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यहां बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए पीएम मोदी ने एक विशेष कार्यबल का गठन किया है। इस कार्यबल के अगुवा खुद नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं।
विज्ञापन
शर्मा ने कहा कि यह कार्यबल केवल सुझाव नहीं देगा बल्कि समस्या के समाधान के लिए पूरी कार्ययोजना बना रहा है। जल्द ही इसे सबके सामने रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।