जेईई और नीट में छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी नियम का पालन करवाने के लिए 40 मिनट के एक स्लॉट में सिर्फ सौ छात्रों को परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दोनों परीक्षाओं के सुरक्षित और सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है।
एनटीए ने राज्यों को पत्र लिखा है कि वे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परिवहन व्यवस्था को सुचारू करें। अभी तक एक भी राज्य सरकार ने बाढग़्रस्त इलाकों में परीक्षा कैसे आयोजित होगी पर सवाल नहीं उठाया है।
एनटीए महानिदेशक विनीत जोशी के मुताबिक, दोनों परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है। जेईई में 85 फीसदी छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिये हैं। जेईई (8.58 लाख छात्र)कंप्यूटर आधारित परीक्षा और नीट (15.97 लाख छात्र)पेपर-पेन आधारित परीक्षा केलिए विशेष एसओपी तैयार किये हैं।
जेईई परीक्षा में पहले जनवरी परीक्षा में 570 परीक्षा केंद्र बनाए थे, इस बार वहां 660 परीक्षा केंद्र हैं। वहीं, नीट के लिए 2546 केंद्र की बजाय अब 3843 केंद्र हैं। पहले जेईई की कुल आठ शिफ्ट होती थी, इस बार 12 शिफ्ट हैं। इसके अलावा एक शिफ्ट 1.32 लाख छात्र थे, उसकी बजाय 85 हजार छात्र होंगे।
पेरेंट्स को तीन सौ मीटर पहले रोका जाएगा
अब पेरेंट्स परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगे। पेरेंट्स को परक्षा केंद्र के 3सौ मीटर दूर रोक दिया जाएगा। सिर्फ छात्र को एनटीए के स्लॉट टाइम के आधार पर परीक्षा केंद्र में आना होगा। इसका मकसद भीड़ को एकत्रित न होने देना है। परीक्षा केंद्र के बाहर सड़क पर छह -छह फीट दूर गोल सर्कल बनाए गए होंगे। छात्रों को इसी में खड़ा होना होगा। यही से रजिस्ट्रेशन होगा। लड़के और लड़कियों के दो-अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर होंगे। इसमें एक स्लॉट टाइम यानी 40 मिनट के अंतराल में सिर्फ सौ छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। नीट की परीक्षा बेशक तीन बजे शुरू होगी, लेकिन स्लॉट टाइम सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा। दूसरा स्लॉट 11.40 से अगले 40 मिनट का होगा। पहले एक केंद्र में 300 छात्र एवरेज होते थे, जोकि इस बार 150 होंगे।
जेईई में महाराष्ट्र पहले तो यूपी दूसरे नंबर पर
देशभर में जेईई मे महाराष्ट्र का आंकड़ा सबसे अधिक है। परीक्षा में महाराष्ट्र के छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। जबकि यूपी दूसरे नंबर पर है। उत्तरप्रदेश के 100706 छात्र जेईई की परीक्षा देंगे। इसके लिए 66केंद्र बनाए गएहैं। ऐसे ही नीट में 320 परीक्षा केंद्रों में166582 छात्र परीक्षा देंगे।
जेईई मेन:
राज्य : छात्रों की संख्या : केंद्र :
महाराष्ट्र-110313-74
उत्तरप्रदेश -100706-66
चंडीगढ़-7263-05
दिल्ली-37790-18
उत्तराखंड- 13260-13
जम्मू -कश्मीर -9868-16
हिमाचल प्रदेश-8397-11
हरियाणा -24763-16
पंजाब-13995-09
लेह-लददख-199-01
नीट:
राज्य- छात्रों की संख्या-केंद्र
चंडीगढ़-15931-32
दिल्ली -53993-111
हिमाचल प्रदेश-11264-35
हरियाणा-16298-40
जम्मू -कश्मीर-34760-99
लेह-लद्दाख-516-01
महाराष्ट्र-228914-615
केरल-115959-322
कर्नाटक-119587-298
तमिलनाडू-117990-238
पंजाब- 16300-28
उत्तराखंड- 18958-43
उत्तर प्रदेश- 166582-320
विस्तार
जेईई और नीट में छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी नियम का पालन करवाने के लिए 40 मिनट के एक स्लॉट में सिर्फ सौ छात्रों को परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दोनों परीक्षाओं के सुरक्षित और सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है।
एनटीए ने राज्यों को पत्र लिखा है कि वे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परिवहन व्यवस्था को सुचारू करें। अभी तक एक भी राज्य सरकार ने बाढग़्रस्त इलाकों में परीक्षा कैसे आयोजित होगी पर सवाल नहीं उठाया है।
एनटीए महानिदेशक विनीत जोशी के मुताबिक, दोनों परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है। जेईई में 85 फीसदी छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिये हैं। जेईई (8.58 लाख छात्र)कंप्यूटर आधारित परीक्षा और नीट (15.97 लाख छात्र)पेपर-पेन आधारित परीक्षा केलिए विशेष एसओपी तैयार किये हैं।
जेईई परीक्षा में पहले जनवरी परीक्षा में 570 परीक्षा केंद्र बनाए थे, इस बार वहां 660 परीक्षा केंद्र हैं। वहीं, नीट के लिए 2546 केंद्र की बजाय अब 3843 केंद्र हैं। पहले जेईई की कुल आठ शिफ्ट होती थी, इस बार 12 शिफ्ट हैं। इसके अलावा एक शिफ्ट 1.32 लाख छात्र थे, उसकी बजाय 85 हजार छात्र होंगे।
पेरेंट्स को तीन सौ मीटर पहले रोका जाएगा
अब पेरेंट्स परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगे। पेरेंट्स को परक्षा केंद्र के 3सौ मीटर दूर रोक दिया जाएगा। सिर्फ छात्र को एनटीए के स्लॉट टाइम के आधार पर परीक्षा केंद्र में आना होगा। इसका मकसद भीड़ को एकत्रित न होने देना है। परीक्षा केंद्र के बाहर सड़क पर छह -छह फीट दूर गोल सर्कल बनाए गए होंगे। छात्रों को इसी में खड़ा होना होगा। यही से रजिस्ट्रेशन होगा। लड़के और लड़कियों के दो-अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर होंगे। इसमें एक स्लॉट टाइम यानी 40 मिनट के अंतराल में सिर्फ सौ छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। नीट की परीक्षा बेशक तीन बजे शुरू होगी, लेकिन स्लॉट टाइम सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा। दूसरा स्लॉट 11.40 से अगले 40 मिनट का होगा। पहले एक केंद्र में 300 छात्र एवरेज होते थे, जोकि इस बार 150 होंगे।
जेईई में महाराष्ट्र पहले तो यूपी दूसरे नंबर पर
देशभर में जेईई मे महाराष्ट्र का आंकड़ा सबसे अधिक है। परीक्षा में महाराष्ट्र के छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। जबकि यूपी दूसरे नंबर पर है। उत्तरप्रदेश के 100706 छात्र जेईई की परीक्षा देंगे। इसके लिए 66केंद्र बनाए गएहैं। ऐसे ही नीट में 320 परीक्षा केंद्रों में166582 छात्र परीक्षा देंगे।