न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 23 Dec 2021 12:35 PM IST
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। जयसिंह राजपूत नाम के इस शख्स को साइबर सेल ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। जय सिंह राजपूत खुद को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन बताता है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले राजपूत ने देर रात आदित्य ठाकरे को फोन किया , लेकिन वह फोन रिसिव नहीं किए। इसके बाद राजपूत ने धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। धमकी देने वाला राजपूत ने मैसेज में लिखा था- “तू ने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा”इसके आगे के कई मैसेज में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
नवाब मलिक ने दिया करार जवाब
आरोपी की गिरफ्तार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह से आदित्य ठाकरे को धमकी भरा पत्र मिला, हमें संदेह है कि क्या यह उन संगठनों से जुड़ा है जिन्होंने (नरेंद्र) दाभोलकर और (गोविंद) पानसरे की हत्या की। मुझे भी ऐसी धमकियां मिली हैं। हमने इसकी जांच के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है।
विस्तार
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। जयसिंह राजपूत नाम के इस शख्स को साइबर सेल ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। जय सिंह राजपूत खुद को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन बताता है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले राजपूत ने देर रात आदित्य ठाकरे को फोन किया , लेकिन वह फोन रिसिव नहीं किए। इसके बाद राजपूत ने धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। धमकी देने वाला राजपूत ने मैसेज में लिखा था- “तू ने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा”इसके आगे के कई मैसेज में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
नवाब मलिक ने दिया करार जवाब
आरोपी की गिरफ्तार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह से आदित्य ठाकरे को धमकी भरा पत्र मिला, हमें संदेह है कि क्या यह उन संगठनों से जुड़ा है जिन्होंने (नरेंद्र) दाभोलकर और (गोविंद) पानसरे की हत्या की। मुझे भी ऐसी धमकियां मिली हैं। हमने इसकी जांच के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है।