शनिवार को दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें भाजपा के तमाम चुने हुए सांसद पहुंचे। संसद के सेंट्रल हॉल में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव कुमार ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान सहित तमाम नेता और सांसद पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देते हुए नए सांसदों को कई नसीहतें दीं। भाषण से पहले उन्होंने संविधान की किताब को प्रणाम किया। संसद के सेंट्रल हॉल का कैसा था नजारा इन तस्वीरों में देखिए।