पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं देने और रैली की इजाजत नहीं मिलने पर पार्टी के नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता सुनील देवधर ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, जिला अधिकारी रत्नाकर राव, तृण्मूल कांग्रेस (टीएमसी) के दलाल बन चुके हैं। चुनाव आयोग पक्षपात कर रही है और टीएमसी की दलाली कर रही है।
सुनील देवधर ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की 15 मई को 24 परगना जिले में पांच रैलियां होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी। स्मृति ईरानी को कल आना था। हमने जाधवपुर में कार्यक्रम रखा था, लेकिन आखिरी वक्त पर उसकी अनुमति भी नहीं दी गई।
अनिल बलूनी ने क्या कहा?
भाजपा का कहना है कि चुनाव आयोग तृणमूल कांग्रेस के पार्टी के प्रति अलोकतांत्रिक माध्यमों का 'मूकदर्शक' बन गया है। भाजपा मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और चुनाव आयोग भी जाएगी। राज्य प्रशासन ने आखिरी समय पर अमित शाह की रैली और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को मंजूरी देने से मना कर दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेताओं को रैली करने और हेलीकॉप्टर लैंड करने की इजाजत नही मिली है। इससे पहले 21 जनवरी को शाह के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की मंजूरी नहीं मिली थी। जिसके बाद उन्हें उस दिन की रैली को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को मालदा में रैली की थी।
पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं देने और रैली की इजाजत नहीं मिलने पर पार्टी के नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता सुनील देवधर ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, जिला अधिकारी रत्नाकर राव, तृण्मूल कांग्रेस (टीएमसी) के दलाल बन चुके हैं। चुनाव आयोग पक्षपात कर रही है और टीएमसी की दलाली कर रही है।
सुनील देवधर ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की 15 मई को 24 परगना जिले में पांच रैलियां होनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी। स्मृति ईरानी को कल आना था। हमने जाधवपुर में कार्यक्रम रखा था, लेकिन आखिरी वक्त पर उसकी अनुमति भी नहीं दी गई।
अनिल बलूनी ने क्या कहा?
भाजपा का कहना है कि चुनाव आयोग तृणमूल कांग्रेस के पार्टी के प्रति अलोकतांत्रिक माध्यमों का 'मूकदर्शक' बन गया है। भाजपा मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और चुनाव आयोग भी जाएगी। राज्य प्रशासन ने आखिरी समय पर अमित शाह की रैली और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को मंजूरी देने से मना कर दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेताओं को रैली करने और हेलीकॉप्टर लैंड करने की इजाजत नही मिली है। इससे पहले 21 जनवरी को शाह के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की मंजूरी नहीं मिली थी। जिसके बाद उन्हें उस दिन की रैली को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को मालदा में रैली की थी।