न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 17 Apr 2018 11:11 PM IST
भारत ने मंगलवार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में
कुलभूषण जाधव केस में नई याचिकाएं दायर की हैं। बता दें कि जासूसी के मामले में पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण को मौत की सजा सुनाई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पहली बार पिछले साल सितंबर में जवाब दाखिल किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने पिछले साल 13 दिसंबर को यह केस दाखिल किया था।
इसके जवाब में भारत ने मंगलवार को दूसरी बार आईसीजे में लिखित जवाब दिया है। अब पाक को जवाब देने के लिए 17 जुलाई तक का वक्त दिया गया है। इससे पहले भारत पिछले साल मई में पाक सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ आईसीजे में केस दाखिल किया था।
इसके बाद 18 मई को अदालत ने 47 वर्षीय जाधव की सजा पर रोक लगा दी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, अंतरराष्ट्रीय अदालत के 17 जनवरी के फैसले को देखते हुए भारत ने जवाब दाखिल किया है। भारत कुलभूषण के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।
भारत ने मंगलवार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में
कुलभूषण जाधव केस में नई याचिकाएं दायर की हैं। बता दें कि जासूसी के मामले में पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण को मौत की सजा सुनाई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पहली बार पिछले साल सितंबर में जवाब दाखिल किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने पिछले साल 13 दिसंबर को यह केस दाखिल किया था।
इसके जवाब में भारत ने मंगलवार को दूसरी बार आईसीजे में लिखित जवाब दिया है। अब पाक को जवाब देने के लिए 17 जुलाई तक का वक्त दिया गया है। इससे पहले भारत पिछले साल मई में पाक सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ आईसीजे में केस दाखिल किया था।
इसके बाद 18 मई को अदालत ने 47 वर्षीय जाधव की सजा पर रोक लगा दी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, अंतरराष्ट्रीय अदालत के 17 जनवरी के फैसले को देखते हुए भारत ने जवाब दाखिल किया है। भारत कुलभूषण के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।