इतिहास के आइने में आज का दिन देश और दुनिया के लिए बहुत खास है। इसी दिन देश और दुनिया में बहुत सी बड़ी घटनाएं घटी थीं। भारत के लिए आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज ही दिन यानि 1 सितंबर को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना हुई थी। आज से 62 साल पहले यानि 1956 में 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' जैसी असरदार टैगलाइन के साथ एलआईसी ने देश के लाखों लोगों को बीमा की सेवाएं देनी शुरू की थीं। चलिए जानते हैं 1 सितंबर को और क्या हुआ था इतिहास में-