पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
केरल के हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में निर्दलीय विधायक करात रजाक और निर्दलीय पार्षद करात फैसल के नाम सामने आया है। कस्टम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में आरोपी संदीप नायर की पत्नी सौम्य बीएस ने बताया है कि उसका पति संदीप व एक अन्य आरोपी रमीज विधायक व पार्षद के लिए सोने की तस्करी करते थे। करात रजाक कोडिकोड जिले के कोदुवाल्ली से एलडीएफ समर्थित विधायक है, जबकि करात फैसल कोदुवाल्ली से एलडीएफ समर्थित पार्षद है।
आरोपी संदीप नायर की पत्नी का खुलासा, निर्दलीय पार्षद का नाम भी आया
रिपोर्ट के मुताबिक, सौम्या ने बताया कि जब उसे संदीप के तस्करी में शामिल होने का पता चला था, तभी से वह उसके साथ मारपीट करता था। संदीप ने उसे बताया था कि वह स्वप्ना सुरेश और सरीथ की मदद से बैग को राजनयिक कार्गो के तौर पर यहां लाता था। उसे यह भी पता था कि दोनों कोझिकोड और कोदुवाल्ली से तस्करी करते थे।
वहीं, एक अन्य बयान में सौम्या ने बताया कि एक दिन जब मैं घर पर आई, तो संदीप भी वहां था। मुझे एक कमरे से ड्रिल मशीन की आवाज आई। थोड़ी देर बाद उस कमरे से संदीप निकला, जिसके हाथ में एक ठोस चीज थी। उसने बताया कि यह सोना है और वह तो सिर्फ मध्यस्थ है और स्वप्ना व सरीथ की जानकारी के बाद सोना यहां लाया है।
एनआईए ने यूएई से आए शख्स को गिरफ्तार किया
केरल के सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को यूएई से लौटे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया, केरल के एर्नाकुलम जिले के मुवत्तूपुझा का रहने वाला रबीन एस हमीद मामले में वांटेड था। हमीद ने भारत और यूएई में रहने के दौरान मामले में गिरफ्तार रमीस केटी, जलाल एएम व अन्यों के साथ मिलकर साजिश रची थी। एनआईए की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगी जाएगी।
केरल के हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में निर्दलीय विधायक करात रजाक और निर्दलीय पार्षद करात फैसल के नाम सामने आया है। कस्टम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में आरोपी संदीप नायर की पत्नी सौम्य बीएस ने बताया है कि उसका पति संदीप व एक अन्य आरोपी रमीज विधायक व पार्षद के लिए सोने की तस्करी करते थे। करात रजाक कोडिकोड जिले के कोदुवाल्ली से एलडीएफ समर्थित विधायक है, जबकि करात फैसल कोदुवाल्ली से एलडीएफ समर्थित पार्षद है।
आरोपी संदीप नायर की पत्नी का खुलासा, निर्दलीय पार्षद का नाम भी आया
रिपोर्ट के मुताबिक, सौम्या ने बताया कि जब उसे संदीप के तस्करी में शामिल होने का पता चला था, तभी से वह उसके साथ मारपीट करता था। संदीप ने उसे बताया था कि वह स्वप्ना सुरेश और सरीथ की मदद से बैग को राजनयिक कार्गो के तौर पर यहां लाता था। उसे यह भी पता था कि दोनों कोझिकोड और कोदुवाल्ली से तस्करी करते थे।
वहीं, एक अन्य बयान में सौम्या ने बताया कि एक दिन जब मैं घर पर आई, तो संदीप भी वहां था। मुझे एक कमरे से ड्रिल मशीन की आवाज आई। थोड़ी देर बाद उस कमरे से संदीप निकला, जिसके हाथ में एक ठोस चीज थी। उसने बताया कि यह सोना है और वह तो सिर्फ मध्यस्थ है और स्वप्ना व सरीथ की जानकारी के बाद सोना यहां लाया है।
एनआईए ने यूएई से आए शख्स को गिरफ्तार किया
केरल के सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को यूएई से लौटे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया, केरल के एर्नाकुलम जिले के मुवत्तूपुझा का रहने वाला रबीन एस हमीद मामले में वांटेड था। हमीद ने भारत और यूएई में रहने के दौरान मामले में गिरफ्तार रमीस केटी, जलाल एएम व अन्यों के साथ मिलकर साजिश रची थी। एनआईए की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगी जाएगी।