न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित कुमार
Updated Fri, 01 Nov 2019 08:22 PM IST
झारखंड में चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को तोहफा दे दिया है। उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे डाक मतपत्र से घर बैठे मतदान कर सकेंगे। बुजुर्गों के साथ यह सुविधा दिव्यांगों को भी दी गई है।
इस संबंध में हाल ही में चुनाव आयोग ने सिफारिश की थी। इसके बाद कानून मंत्रालय ने 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। झारखंड में होने वाले चुनावों में पहली बार इस सुविधा को शामिल किया गया है। बता दें कि अभी यह सुविधा सैन्य, अर्ध सैन्य बलों और विदेशों या निर्वाचन ड्यूटी के कर्मचारियों को ही उपलब्ध है।
पांच दिन के भीतर करना होगा आवेदन
अगर बुजुर्गों या दिव्यांगों को इस सुविधा का प्रयोग करना है तो समय रहते उन्हें आवेदन करना होगा। यह सुविधा पाने के लिए चुनाव अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं।
झारखंड में चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को तोहफा दे दिया है। उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे डाक मतपत्र से घर बैठे मतदान कर सकेंगे। बुजुर्गों के साथ यह सुविधा दिव्यांगों को भी दी गई है।
इस संबंध में हाल ही में चुनाव आयोग ने सिफारिश की थी। इसके बाद कानून मंत्रालय ने 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। झारखंड में होने वाले चुनावों में पहली बार इस सुविधा को शामिल किया गया है। बता दें कि अभी यह सुविधा सैन्य, अर्ध सैन्य बलों और विदेशों या निर्वाचन ड्यूटी के कर्मचारियों को ही उपलब्ध है।
पांच दिन के भीतर करना होगा आवेदन
अगर बुजुर्गों या दिव्यांगों को इस सुविधा का प्रयोग करना है तो समय रहते उन्हें आवेदन करना होगा। यह सुविधा पाने के लिए चुनाव अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं।