Hindi News
›
India News
›
In 2024 Lok Sabha polls PM Modi will break all records and NDA will retain power Maharashtra CM Shinde
{"_id":"63d3e9b2b1ed00004066d592","slug":"in-2024-lok-sabha-polls-pm-modi-will-break-all-records-and-nda-will-retain-power-maharashtra-cm-shinde-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: CM शिंदे का दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे पीएम मोदी, सत्ता में रहेगा एनडीए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: CM शिंदे का दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे पीएम मोदी, सत्ता में रहेगा एनडीए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 27 Jan 2023 08:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ठाणे शहर के अपने दौरे के दौरान आरोप लगाया था कि 'विश्वासघात और दलबदल के कारण शिवसेना और महाराष्ट्र की बदनामी हुई है। वहीं, शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि आप दो आरोप लगाते हैं, तो हम चार काम करेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में बरकरार रहेगा। वह पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। शिंदे शहर के किसान नगर इलाके में नगरपालिका स्कूल में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है।
प्रचंड बहुमत से सत्ता में बना रहेगा राजग'
शिंदे ने कहा कि वह ठाणे में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम देखकर खुश हैं, जहां वह बड़े हुए हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक मीडिया हाउस द्वारा हाल ही में किए गए राजनीतिक सर्वेक्षण के नतीजों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अगले आम चुनाव में पीएम मोदी सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही लोगों पर किया गया सर्वेक्षण सही तस्वीर पेश नहीं करता है। शिंदे ने कहा, 'उन्होंने हाल ही में संपन्न ग्राम पंचायत चुनावों के परिणामों को नजरअंदाज कर दिया, जहां बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे के नेतृत्व वाले गुट) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
'विकास कार्यों ने बदल दिया राज्य का माहौल'
उन्होंने कहा, राजनीति में टू प्लस टू हमेशा चार नहीं होता है। केवल मुट्ठी भर लोगों पर आधारित एक सर्वेक्षण वास्तविक तस्वीर नहीं देता है ... मुझे इस बात का विवरण मिला है कि कितने लोगों का सर्वेक्षण किया गया था। मैं किसी आंकड़े में नहीं जाना चाहता। शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले ढाई साल में 'नकारात्मकता वाली सरकार' सत्ता में थी। लेकिन राज्य में अब सकारात्मकता वाली सरकार है। पिछली सरकार के शासनकाल में राज्य में असंतोष था। लेकिन हमने कई विकास कार्य शुरू किए और राज्य में पूरे माहौल को बदल दिया।
'हम चुनावों से नहीं डरते, पूर्वानुमानों को दिया जाएगा जवाब'
उन्होंने कहा, अब मैं भी यह नहीं कह सकता कि कौन किसके साथ हाथ मिलाएगा और किसका गठबंधन टूट जाएगा। लेकिन बालासाहेबांची शिवसेना और भाजपा अच्छा काम कर रही है और यह आम आदमी की सरकार है। लोगों ने पहले ही तय कर लिया है कि वे किसे वोट देंगे और हम लोगों की प्रतिक्रिया को समझते हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि एनडीए सरकार सत्ता में आएगी और पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है। क्या महाराष्ट्र में यह अलग है?... जब भी चुनाव होंगे हम नेतृत्व करेंगे। राज्य के लोग पहले ही अपना मन बना चुके हैं। इसलिए जो लोग अगले डेढ़ साल तक जनमत सर्वेक्षण के नतीजों का आनंद उठाना चाहते हैं, उन्हें इसका आनंद लेने दीजिए। हम चुनाव से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि भविष्य खुद सर्वेक्षण के पूर्वानुमानों का जवाब देगा।
उद्धव ठाकरे के आरोप पर किया ये पलटवार
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ठाणे शहर के अपने दौरे के दौरान आरोप लगाया था कि ''विश्वासघात और दलबदल'' के कारण शिवसेना और महाराष्ट्र की बदनामी हुई है। वहीं, शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि आप दो आरोप लगाते हैं, तो हम चार काम करेंगे। यह हमारा जवाब होगा। लोगों को आरोप-प्रत्यारोप में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, जब देश भर में 11 विधायकों, 27 सांसदों और पार्टी के कई पदाधिकारियों और यहां तक कि करीबी रिश्तेदारों ने भी उनका साथ छोड़ दिया, तो उन्हें आत्मा की खोज और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए था। इसके बजाय, वे आरोपों में लिप्त हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।