लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Gujarat Election 2022 Record seizure of cash jewellery drugs worth Rs 750 crore in poll-bound Gujarat

Gujarat Election: सीईसी ने कहा- गुजरात में 750 करोड़ रुपये मूल्य की रिकॉर्ड नकदी, आभूषण और मादक पदार्थ जब्त

एएनआई, नई दिल्ली Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Thu, 01 Dec 2022 01:24 AM IST
सार

गुजरात के पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और दमन-दीव ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है और लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। 

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के इंताजाम किए हैं। वहीं, चुनाव आयोग की माने तो चुनाव से पहले 750 करोड़ रुपये की नकदी, आभूषण और ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एएनआई को बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 750 करोड़ रुपये की नकदी, आभूषण और ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 2017 में हुए चुनाव के दौरान 27 करोड़ रुपये की लोगों को बांटने का सामान जब्त किया गया था। लेकिन इस बार अभी तक यह वसूली 750 करोड़ रुपये की हो चुकी है। 15 करोड़ रुपये की शराब के साथ-साथ 60 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। राजीव कुमार ने कहा कि जब्ती में बढ़ोतरी चुनाव आयोग की सख्ती के कारण हुई है। चुनाव को प्रभावित लोगों को फ्री में बांटने के लिए 171 करोड़ रुपये की सामान पकड़ा गया हैं। डीआरआई, इनकम टैक्स, एटीएस गुजरात और पुलिस के संयुक्त अभियान में यह कामयाबी मिली है। 


उन्होंने कहा कि गुजरात के पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और दमन-दीव ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है और लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब और अन्य सामाग्री बांटने की शिकायत मिल रही थी। यह एक गलत प्रथा है जिसे रोकने की कोशिश की जा रही हैं। गुजरात और हिमाचल की समीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन को प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के निर्देश दिए है। नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य सामाग्री के वितरण न होने पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। हिमाचल में 57 करोड़ की राशि जब्त की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;