लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Famous poet ganga prasad vimal died in Road accident in srilanka

पहाड़ों के चितेरे कवि गंगा प्रसाद विमल की सड़क दुर्घटना में मौत, वरिष्ठ साहित्यकारों ने जताया दुख

अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 25 Dec 2019 06:00 PM IST
सार

  • जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज और पंजाब विश्वविद्यालय में संभाली बड़ी जिम्मेदारी
  • केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक के तौर पर भी किया काम
  • कविताएं और उपन्यास रहे प्रमुख पहचान, अनुवाद में भी निभाई भूमिका
  • मानुसखोर (2013) रहा अंतिम उपन्यास

Famous poet ganga prasad vimal died in Road accident in srilanka
Ganga Prasad Vimal - फोटो : AmarUjala

विस्तार

हिंदी साहित्य में पहाड़ों के सौंदर्य को विशेष रूप से रेखांकित करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार गंगा प्रसाद विमल नहीं रहे। मंगलवार शाम को श्रीलंका में एक सड़क दुर्घटना के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अपने मित्रों और सहकर्मियों के बीच हंसमुख और जिंदादिल स्वभाव के लिए याद किए जाने वाले गंगा प्रसाद विमल के अंतिम क्षणों में यह बात और दुखद रही कि इस दुर्घटना में उनके साथ-साथ उनकी बेटी और टीवी पत्रकार कनुप्रिया और नातिन की भी मौत हो गई।


दुर्घटना के समय वे मटारा से कोलंबो की यात्रा कर रहे थे। श्रीलंका पुलिस के मुताबिक उनके वाहन के ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई थी, जिससे उनका वाहन एक लॉरी से टकरा गया। गंगा प्रसाद विमल से जुड़े रहे साहित्यकारों ने उनके देहावसान को हिंदी साहित्य की अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने जवाहरालाल विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी और केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक के रुप में अनेक बड़ी जिम्मेदारियां निभाई थीं। वे 80 वर्ष के थे।



गंगा प्रसाद विमल के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध व्यंगकार गोपाल चतुर्वेदी ने अमर उजाला को बताया कि वे बेहद प्रगतिशील विचारों के धनी व्यक्ति थे। कट्टरपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा के वे कठोर आलोचक थे। गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय देश में नागरिकता संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर विवाद चल रहा है। इस समय में अगर गंगा प्रसाद विमल से टिप्पणी ली जाती, तो शायद वे केवल इतना ही कहते कि आखिर इन लोगों से इसके अलावा और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed