Hindi News
›
India News
›
Emergency Meeting over new variant of Coronavirus Omicron resumption date of internation flights will to be reviewed government lists new measures all you need to know in Hindi
{"_id":"61a3626cfc12e4400e5e4c05","slug":"emergency-meeting-over-new-variant-of-coronavirus-omicron-resumption-date-of-internation-flights-will-to-be-reviewed-government-lists-new-measures-all-you-need-to-know-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Omicron Variant: गृह मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की होगी समीक्षा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Omicron Variant: गृह मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की होगी समीक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 28 Nov 2021 04:48 PM IST
सार
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी जानलेवा लहर का कारण बनने वाले डेल्टा वैरिएंट के बाद अब एक और वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' सामने आया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह देश में इस महामारी की तीसरी लहर का सबब बन सकता है। इस संभावित खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई और कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पेक्सेल्स
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दुनियाभर के लिए चिंता का कारण बन गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर गृह सचिव की अध्यक्षता में रविवार को एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए सुरक्षा मानकों को बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों को फिर से शुरू करने की तारीख की समीक्षा की जाएगी।
मंत्रालय ने बताया कि सरकार विदेशी से आने वाले यात्रियों की जांच और निगरानी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा भी करेगी। इसके साथ ही उन विदेशी यात्रियों पर खास तौर पर नजर रखी जाएगी जो खतरे की श्रेणी वाले देशों से आ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के वैरिएंट के लिए जीनोमिक सर्विलांस को और मजबूत करने व बड़े स्तर पर आयोजित करने की जरूरत है।
बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन, स्वास्थ्य-नागरिक उड्डयन और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हुए।
वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए कुछ मानक सूचीबद्ध किए हैं और इनका सख्ती से पालन करने को कहा है। केंद्र ने कहा कि कंटेनमेंट व सक्रिय निगरानी पर ध्यान दें। जांच की गति बढ़ाई जाए और हॉटस्पॉट्स पर लगातार नजर रखी जाए। टीकाकरण तेज करने और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भी कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ये मानक जारी करते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर सक्रिय निगरानी, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूनों को सही तरीके और समय से भेजने के साथ कोरोना अनुरूप व्यवहार का प्रभावी रूप से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। भूषण ने कहा कि खतरे वाले और अन्य सभी देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए डिसीज सर्विलांस नेटवर्क को तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के भीतर महामारी की उभरती स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
विस्तार
दुनियाभर के लिए चिंता का कारण बन गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर गृह सचिव की अध्यक्षता में रविवार को एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए सुरक्षा मानकों को बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों को फिर से शुरू करने की तारीख की समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
मंत्रालय ने बताया कि सरकार विदेशी से आने वाले यात्रियों की जांच और निगरानी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा भी करेगी। इसके साथ ही उन विदेशी यात्रियों पर खास तौर पर नजर रखी जाएगी जो खतरे की श्रेणी वाले देशों से आ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के वैरिएंट के लिए जीनोमिक सर्विलांस को और मजबूत करने व बड़े स्तर पर आयोजित करने की जरूरत है।
बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन, स्वास्थ्य-नागरिक उड्डयन और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हुए।
केंद्र ने राज्यों के लिए जारी किए दिशानिर्देश
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।