लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Coronavirus in India Live Updates: पुणे में आज 269 नए मामले, सात लोगों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: योगेश साहू Updated Sun, 24 May 2020 01:29 AM IST
Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 23 Lockdown 4 Day Six, Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh
भारत में कोरोना - फोटो : PTI

खास बातें

  • बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 21 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को भरोसा दिया कि कोरोना से उबरने के लिए भारत हर संभव मदद देता रहेगा।
  • दिल्ली हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित की जाएंगी।
  • पंजाब में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर निजी स्कूल ने फीस बढ़ाई।
  • देशभर में पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है। 
  • भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है, जिसमें से 69,597 सक्रिय मामले हैं, 51,784 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

12:04 AM, 24-May-2020

असम में 17 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

असम में 17 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब कुल मामले 346 हो गए हैं। जिनमें 282 सक्रिय, 57 स्वस्थ, 4 मौतें और 3 पलायन के मामले हैं-: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा 
11:57 PM, 23-May-2020

घरेलू उड़ानों से केरल लौटने वाले लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

केरल सरकार ने घरेलू उड़ानों से केरल लौटने वाले लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन सभी लोगों को राज्य सरकार के Covid19Jagratha पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है और साथ ही इनलोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होने को भी कहा गया है।  
11:38 PM, 23-May-2020

मध्यप्रदेश के इंदौर में 75 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के इंदौर में 75 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3008 हो गई है। जिले में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 114 हैः- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर 
विज्ञापन
11:18 PM, 23-May-2020

पुणे में आज 269 नए मामले, सात लोगों की मौत

पुणे में आज 269 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामले 5436 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 264 हो गया है।   

मुंबई के धारावी में आज 33 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज 33 नए मामले रिपोर्ट किए गए। धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 1514 हो गई है और अब तक यहां 58 लोगों की मौत हुई है।

गोवा में कुल 55 पॉजिटिव मामले
गोवा में आज कोरोना का एक मामला सामने आया। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 55 हो गए, जिनमें 39 सक्रिय है और 16 मरीज ठीक हो गए हैं। 
10:08 PM, 23-May-2020

जम्मू कश्मीर में आज 54 नए मामले

जम्मू कश्मीर में आज 54 नए मामले सामने आए, जिसमें जम्मू से दो और कश्मीर से 52 मामले। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1569 हो गई है, जिनमें 774 सक्रिय मामले हैं, 774 ठीक हो चुके हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है। 
09:56 PM, 23-May-2020

तेलंगाना में आज 52 नए मामले

तेलंगाना में आज 52 नए मामले सामने आए और आज 25 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1813 हो गई है, जिनमें 1068 ठीक हो गए हैं और अब तक 49 लोगों की मौत हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ में 44 नए मामले
छत्तीसगढ़ में 44 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या 216 हो गई, जिनमें 64 मरीज ठीक हो गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 152 हो गई है। 
विज्ञापन
09:49 PM, 23-May-2020

पश्चिम बंगाल में आज 127 नए मामले

पश्चिम बंगाल में आज 127 नए मामले सामने आए और चार की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3459 हो गई है, जिनमें 1341 ठीक हो गए हैं और अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है। आज पश्चिम बंगाल में 60 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  
09:36 PM, 23-May-2020

राजस्थान में आज 248 नए मामले और सात की मौत

राजस्थान में आज 248 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6742 हो गई, जिनमें 2796 मामले सक्रिय हैं, 3786 ठीक हो चुके हैं और 160 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:08 PM, 23-May-2020

मुंबई में आज 1566 नए मामले, 40 लोगों की मौत

मुंबई में आज 1566 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 40 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 28,634 हो गई हैः बीएमसी

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 396 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 396 नए मामले सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 13,699 हो गई है, जिनमें 6169 मरीज ठीक हो गए हैं और 829 लोगों की मौत हो चुकी हैः गुजरात स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में आज 72 नए मामले
उत्तराखंड में आज 72 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 244 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
 
08:41 PM, 23-May-2020
ईरान से लौटे कारगिल के दो निवासी जो कारगिल में संस्थागत क्वारंटीन में रह रहे थे। उन्हें कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है: आयुक्त/ सचिव, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, लद्दाख
08:37 PM, 23-May-2020
चंडीगढ़: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) के डॉक्टरों ने बिना किसी संपर्क के कोरोना मरीजों को दवाइयां, भोजन और अन्य सामान पहुंचाने के लिए 'DOOT’(डिलिवरी, ऑब्जर्वेंस और ऑर्केस्ट्रेटेड टेलकम्यूनिकेटर) नाम की एक रोबोट ट्रॉली विकसित की है।
08:22 PM, 23-May-2020

कोरोना को समाप्त नहीं किया जा सकता है- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी का कहना है कि कोरोना को समाप्त नहीं किया जा सकता है और हमें संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतते हुए वास्तविकता को स्वीकार करना होगा और इसके साथ रहना होगा। कई उपायों के बावजूद वास्तविकता यह है कि हम वास्तव में इस वायरस पर काबू नहीं पा सकते। 
08:03 PM, 23-May-2020

फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहना होगा- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटीन में अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में बघेल ने कहा कि अगर घरेलू उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाता है तो कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
07:57 PM, 23-May-2020

महाराष्ट्र में आज रिकॉर्ड 2608 नए मामले और 60 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज रिकॉर्ड 2608 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 60 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 47,190 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1577 हो गई। आज 821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13,404 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
07:54 PM, 23-May-2020

दो महीने के लॉकडाउन के बाद गोएयर एयरलाइन सेवा के लिए तैयार

दो महीने के लॉकडाउन के बाद गोएयर एयरलाइन सेवा के लिए तैयार है। हमें राज्यों की तरफ से स्पष्ट निर्देश और यात्रियों से संबंधित जानकारी का इंतजार हैः  गोएयर 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed