10:22 PM, 04-Mar-2020
स्कूलों को एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कोरोनावायरस से जुड़े लक्षणों के प्रति अलर्ट रहने बच्चों की साफ-सफाई को लेकर खासतौर पर सजग रहने को कहा गया है।
- बच्चों को अपने हाथ सैनिटाइजर से धोने को कहें
- किसी में भी वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत सूचित करें
- स्कूल में ज्यादा भीड़ एकत्र ना होने दें।
09:46 PM, 04-Mar-2020
महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 106 लोग पृथक रखे गए
इस साल 18 जनवरी से अब तक कोरोना वायरस प्रभावित देशों से महाराष्ट्र लौटने वाले कुल 106 लोगों को पृथक रखा गया था। इनमें से 104 लोगों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि बाकि दो की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, कुल 106 लोगों में से अब केवल चार लोग पृथक वार्ड में हैं जिनमें से दो पुणे के नायडू अस्पताल और दो मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में हैं। उनमें से दो के स्वाब नमूने राष्ट्रीय जीवाणु संस्थान, पुणे से आना बाकी है। स्वाब उस फाहे को कहते हैं जिस पर लार, थूक या बलगम के नमूने लिए जाते हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य द्वारा भेजे गए कुल 106 नमूनों में से 104 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई है। मुंबई हवाई अड्डे पर चीन, हांगकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम, ईटली, ईरान और मलेशिया सहित कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले सभी यात्रियों की ‘कोविड-19’ की जांच की जा रही है।
08:21 PM, 04-Mar-2020
गुरुग्राम की एक कंपनी का एक कर्मचारी भी चपेट में
गुरुग्राम में पेटीएम का कर्मचारी भी कोरोनावायरस से पीड़ित। कंपनी ने कहा कि हमारे गुरुग्राम ऑफिस का एक कर्मचारी हाल ही में इटली से लौटा था और दुर्भाग्य से वह कोरोनावायरस पॉजीटिव निकला। उसे उचित इलाज दिया जा रहा है। हमने अपने सभी कर्मचारियों को टेस्ट कराने की सलाह दी है।
08:00 PM, 04-Mar-2020
सीबीएसई छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर लाने की अनुमति
कोरोनावायरस की पृष्ठभूमि में दसवीं और 12 वीं कक्षा के लिए जारी बोर्ड परीक्षा के दौरान सीबीएसई ने छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी: सीबीएसई सचिव
07:54 PM, 04-Mar-2020
कारगर कदम उठाएं राज्य सरकारें: एनसीपीसीआर
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे अपने यहां के स्कूलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं तथा संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा, वर्तमान शैक्षणिक सत्र का आखिरी समय होने की वजह से बच्चों के लिए यह महत्वपूर्ण है। लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना का असर नहीं हो। उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों के शिक्षा विभाग अपने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कारगर कदम उठाएं।
06:28 PM, 04-Mar-2020
मंत्रालय की एडवाइजरी
एचआरडी मंत्रालय ने स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी। छात्रों के बीच साफ-सफाई को लेकर सावधानी बरतने के दिए निर्देश।
05:57 PM, 04-Mar-2020
पीएमओ भी सक्रिय
प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद पीएमओ ने सरकारी विभागों से कहा कि वे कॉन्फ्रेंस और अंतरराष्ट्रीय बैठक करने से परहेज करें। ऐसा करने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय से जरूर मशविरा करें।
04:43 PM, 04-Mar-2020
स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और सरकारी अस्पतालों के निदेशक व चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।
04:10 PM, 04-Mar-2020
गाजियाबाद में संदिग्ध मरीज
कोरोना वायरस की आशंका के बीच गाजियाबाद से एक मरीज राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली को शिफ्ट। तीन दिन पहले ही तेहरान से आया था। कवि नगर में एक संदिग्ध मरीज को निगरानी में रखा गया है।
04:02 PM, 04-Mar-2020
मास्क पहनना ही एकमात्र उपाय नहीं: जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मास्क की कमी पर कहा कि मास्क पहनना ही एकमात्र उपाय नहीं है और सभी के लिए ये जरूरी भी नहीं है। अपने हाथ साफ रखिए, सार्वजनिक स्थलों पर सावधानी रखिए और हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करिए।
बता दें कि दिल्ली में अधिकतर दुकानों और मेडिकल शॉप पर मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में मास्क और सैनिटाइजर का स्टॉक खत्म हो चुका है। दिल्ली के थोक बाजार में इस समय सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। जबकि उत्तम गुणवत्ता के मास्क की मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होने की वजह से स्टॉक अब खत्म हो चुका है। कोरोनावायरस से ग्रस्त मरीज की पुष्टि होने के बाद बीते दो दिन में गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, पानीपत, बुलंदशहर तक से मास्क और सैनिटाइजर की मांग आ रही है। दिल्ली दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने बताया कि इस समय मांग बहुत है लेकिन स्टॉक उपलब्ध नहीं है। मास्क की कई गुणवत्ता होने के चलते ये कुछ दुकानों पर मिल रहा है लेकिन सैनिटाइजर की कमी एकदम से आई है।
02:45 PM, 04-Mar-2020
दिल्ली में 88 संदिग्धों की होगी जांच
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति के सम्पर्क में आए 88 लोगों की पहचान की गई है, उन सभी की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के सदस्यों को वायरस से आपात स्थिति की तरह निपटने के लिए कहा गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मास्क की कमी नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो लेडी हार्डिंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में भी कोरोनावायरस जांच प्रयोगशाला बनाई जाएगी।
02:22 PM, 04-Mar-2020
केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं
कोरोनावायरस मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम स्थिति को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोनावायरस पर मेरे नेतृत्व में कार्यबल का गठन हुआ है, सभी संबंधित पक्ष इसका हिस्सा होंगे।
02:02 PM, 04-Mar-2020
छह जिलों के कलेक्टर को एहतिहाती बचाव उपाय करने के निर्देश
जयपुर में कोरोनावायरस के दो मामले पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान सरकार ने छह जिलों के कलेक्टर व मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं कि उन उन जगहों पर एतिहाती उपाय किए जाएं जहां एक इतालवी पर्यटक दल गया था। इस दल के एक सदस्य में कोरोनावायरस पाजिटिव आया है। इतालवी दल 21 फरवरी से 28 फरवरी के दौरान इन जिलों में गया था और अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस दल द्वारा इस्तेमाल किए गए कमरों व बस आदि को भी विसंक्रमित करें। ये निर्देश जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व झुंझुनू के जिला कलेक्टरों व स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए हैं।
01:59 PM, 04-Mar-2020
अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की जबकि सीमाओं पर दस लाख से भी ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि करोनोवायरस का संक्रमण थूक से भी फैलता है। थूके गए जगह से एक मीटर की दूरी तक इस वायरस से संक्रमण फैल सकता है।
01:22 PM, 04-Mar-2020
पति-पत्नी सहित 16 इटालियन पर्यटकों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव
भारत में घूमने के लिए इटली के 21 पर्यटकों में से पति पत्नी सहित 16 लोगों की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब इन सभी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। फ़िलहाल ये सभी लोग आईटीबीपी के छावला स्थित क्वारंटाइन केंद्र में हैं। मंगलवार को इन लोगों के सेंपल लिए गए थे। इनमें एक भारतीय भी शामिल है। वह बतौर ड्राइवर इन लोगों के साथ था। अब कुल मिलाकर 17 लोगों को कोरोनावायरस होने की पुष्टि हो गई है। इटालियन समूह में 13 महिलाएं और 8 पुरुष हैं।