विज्ञापन

कोरोना वायरस: स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का निधन, देश में कुल 1834 संक्रमित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Thu, 02 Apr 2020 07:22 AM IST
coronavirus in india live news updates in hindi news 1st April, eight day of lock down maharashtra kerala karnataka madhya pradesh up bihar rajasthan
कोरोना का टेस्ट करते - फोटो : pti

खास बातें

निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा स्त्रोत बन चुका है। ऐसे विकट हालातों में कल देश के प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1834 हो गई है। इनमें से 144 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है। उधर, महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 335 हो गई है, जबकि कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 110 हो गए हैं। इस विपदा से लड़ने के लिए अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली विप्रो ने 1125 करोड़ की मदद का एलान किया है...पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट...
विज्ञापन

लाइव अपडेट

07:15 AM, 02-Apr-2020
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे निधन हो गया है। यह जनकारी विशेष मुख्य सचिव, पंजाब आपदा प्रबंधन (कोविड-19) केबीएस सिद्धू ने दी है। सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। बता दें कि सिंह का इलाज चल रहा था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 
02:10 AM, 02-Apr-2020
असम: मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे और तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जो गोलपारा में रहते हैं। प्रदेश में अब कुल 16 मामले हो गए हैं।


मध्यप्रदेश: इंदौर में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 75 हो गई है। जबकि प्रदेश में कुल मामले 98 हो गए हैं।

तेलंगाना: मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि कोरोनोवायरस पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आए हैं और तीन मौतें हुई हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है, सभी मृतक दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मचारियों को पूरे महीने के वेतन के साथ अतिरिक्त परिलाभ देने का भी निर्णय लिया गया है।

गुजरात: राज्य में आठ और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल 82 मामले हो गए हैं, इनमें से 6 ठीक हुए हैं और 6 की मौत हो गई है।

ओडिशा: भद्रक नगर पुलिस ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है।

दिल्ली: पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए 275 विदेशी नागरिकों (इंडोनेशिया से 172, किर्गिस्तान से 36 और बांग्लादेश से 21) की पहचान कर ली है। 

 
02:02 AM, 02-Apr-2020
पंजाब में आपदा प्रबंधन विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने जानकारी दी है कि अमृतसर के जीसीएमएच अस्पताल में भर्ती स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी ज्ञानी निर्मल सिंह को दमा की समस्या के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा रहा है। बता दें कि ज्ञानी निर्मल सिंह की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
विज्ञापन
01:47 AM, 02-Apr-2020
13 जमातियों पर एफआईआर दर्ज
देर रात मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 8 विदेशी और 5 भारतीय जमातियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। विदेशी जमातियों में ईरान के 3, अफगानिस्तान के 4 और यूके का 1 जमाती शामिल है।
12:10 AM, 02-Apr-2020
ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि भुवनेश्वर के सूर्यानगर के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एम्स में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।
11:35 PM, 01-Apr-2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार रात बताया कि देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1834 हो गई है। इनमें से 144 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 41 की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं।
 


 
विज्ञापन
11:05 PM, 01-Apr-2020
गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को राज्य स्तर पर एक तंत्र बनाने के लिए कहा है, जहां लोग भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे वेब पोर्टल के तथ्यों और असत्यापित समाचारों को तुरंत सत्यापित कर सके।
 
10:45 PM, 01-Apr-2020
आंध्र प्रदेश में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मामलों की कुल संख्या 111 हो गई: आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉ अरजा श्रीकांत
 
10:38 PM, 01-Apr-2020

महाराष्ट्र में एक और कोरोना पॉजि़टिव की मौत

मुंबई के धारावी के जिस व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, उसकी आज सायन अस्पताल में मौत हो गई है। उसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण और गुर्दे फेल होने जैसे लक्षण थे।
 
10:32 PM, 01-Apr-2020
दिल्ली: 29 मार्च को प्रवासी मजदूरों को ले जाने वाले 44 डीटीसी बस ड्राइवरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में जब डीटीसी बस ड्राइवरों से पूछा गया कि वे यात्रियों को बिना टिकट जारी किए क्यों ले जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'ऊपर से ऑर्डर है' 
 
10:18 PM, 01-Apr-2020
मुंबई के चेंबूर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल साईं हॉस्पिटल को बीएमसी ने सील कर दिया है। यहां एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, व्यक्ति को कस्तूरबा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
10:15 PM, 01-Apr-2020
राजस्थान में आज 12 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से चार 4 टोंक से, अलवर से 1 और चूरू से 7 लोग हैं। ये सभी दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे। राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 120 हो गई: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
   
10:07 PM, 01-Apr-2020
निजामुद्दीन मरकज से ओडिशा लौटे 20 लोगों में से 15 का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, जबकि पांच की रिपोर्ट का इंतजार है: ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग
 
10:05 PM, 01-Apr-2020
तमिलनाडु: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर ने आज चेन्नई में राजीव गांधी सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में वेंटिलेटर वाले 100 वार्ड सहित 200 आइसोलेशन वार्ड खोले गए हैं।
 
09:59 PM, 01-Apr-2020
दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों तक लॉकडाउन रहने की वजह से आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज के सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित शेल्टर होम में लगभग 145 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं।
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें