विज्ञापन

Coronavirus India Live: कोरोना का कहर, 20 मार्च से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच बसों की आवाजाही बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीप्ति मिश्रा Updated Thu, 18 Mar 2021 10:59 PM IST
Coronavirus Cases Today in India Live News Updates on 18th March 2021: Maharashtra Gujarat Delhi Madhya Pradesh  covid-19 vaccination
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई

खास बातें

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं महाराष्ट्र में एक ही स्कूल के 30 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया है। गुजरात और मध्यप्रदेश में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं। यहां जानें कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट...
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:59 PM, 18-Mar-2021

एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से रक्त जमाव नहींः यूरोपीय एजेंसी

यूरोपीय एजेंसी ने पाया कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन कुल मिलाकर रक्त जमाव का जोखिम बढ़ने से संबंधित नहीं है।
10:01 PM, 18-Mar-2021

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच बसों की आवाजाही बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही अस्थायी रूप से 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
 
09:15 PM, 18-Mar-2021

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 917 कोरोना के मामले 

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 917 कोरोना के मामले आए हैं जबकि एक लोग की मौत हो गई। 
विज्ञापन
09:13 PM, 18-Mar-2021

अब तक 3,89,20,259 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक पड़ी

आज शाम 7 बजे तक पूरे देश भर में 3,89,20,259 कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं सिर्फ गुरुवार की बात करें तो 17,83,303 खुराक दी गई।
09:09 PM, 18-Mar-2021

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 12,764 लोग डिस्चार्ज हुए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। 


 
08:10 PM, 18-Mar-2021

गुजरात में कोरोना का कहर, अहमदाबाद में लगा नाइट कर्फ्यू

गुजरात के शहर अहमदाबाद में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू रात के 9 बजे से सुबह छह बजे तक लगा रहेगा। वहीं मॉल और सिनेमाहॉल शनिवार और रविवार को बंद रहेगा।
विज्ञापन
07:30 PM, 18-Mar-2021

जालंधर और लुधियाना में लगा नाइट कर्फ्यू

जालंधर के जिला कलेक्टर घनश्याम थोरी और लुधियाना के जिला कलेक्टर वरिंदर शारना ने संबंधित जिले में गुरुवार रात से ही कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। अगले आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा।


 
07:22 PM, 18-Mar-2021

नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3796 नए मामले

नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3796 नए मामले सामने आए हैं वहीं 23 लोगों की मौत भी हुई है। 1277 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।


 
06:40 PM, 18-Mar-2021

सिक्किम सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए सिक्किम सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत आपातकालीन उद्देश्यों को छोड़कर रात के 10:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक वाहनों की कोई आवाजाही नहीं होगी। रेस्तरां, बार, नाइट क्लब, पब, जिम आदि सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान हर दिन रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे।
06:09 PM, 18-Mar-2021

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1899 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1899 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 25,158 है। 


 
05:47 PM, 18-Mar-2021

कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने की बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर, कमिश्नर और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। 


 
04:14 PM, 18-Mar-2021

दिल्ली में अब प्रतिदिन सवा लाख टीके लगाए जाएंगेः केजरीवाल

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि दिल्ली में अब प्रतिदिन सवा लाख टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले 30 से 40 हजार टीके लगाए जा रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ोतरी है, लेकिन मामूली है। ज्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन केंद्रो की संख्या 500 से बढ़ाकर 1,000 करेंगे। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। अब इसे बढ़ाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा केंद्र से निवेदन है कि देश में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ गया है। जो वैक्सीन के योग्य नहीं है उनको छोड़कर सबको वैक्सीन वैक्सीन उपलब्ध करवाना चाहिए। अगर केंद्र इजाजत देती है और हमें वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिलती है, तो हम दिल्ली में तीन महीने के अंदर पूरी वैक्सीन लगा सकते हैं। 


03:59 PM, 18-Mar-2021

साइरस एस पूनावाला और अदार पूनावाला मिले राष्ट्रपति से

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस एस पूनावाला और अदार पूनावाला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।


 
03:52 PM, 18-Mar-2021

कर्नाटक में 6.6 फीसदी टीके बर्बाद

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के अनुसार कर्नाटक में 6.6 फीसदी टीके बर्बाद हुए हैं। अब, वैक्सीन की आपूर्ति करने वाले सभी व्यक्तिगत संस्थानों को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्हें दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। 
03:39 PM, 18-Mar-2021

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 59 छात्र कोरोना पॉजिटिव

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 59 छात्र कोरोना पॉजिॉटिव पाए गए हैं। इस क्षेत्र को कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।


 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें