केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को विश्व विख्यात अरट्टू का आयोजन किया गया है। यह एक धार्मिक पर्व है, जिसे श्री कृष्ण स्वामी मंदिर द्वारा आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले आयोजन न करने के दिशा-निर्देश जारी करने के बाद भी हुआ। वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि राज्य में सात विदेशी नागरिकों सहित अब तक 40 कोरोना संक्रमित लोगों का पता चल चुका है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान देशभर के बड़े धर्म स्थलों ने संक्रमण रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए या तो अपने कपाट बंद कर दिए हैं। या फिर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है। कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। महाराष्ट्र के पांच शहर अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद हो गए हैं। लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी जा रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज या दवा नहीं मिल सकी है। इसी वजह से दुनियाभर में इस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को विश्व विख्यात अरट्टू का आयोजन किया गया है। यह एक धार्मिक पर्व है, जिसे श्री कृष्ण स्वामी मंदिर द्वारा आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले आयोजन न करने के दिशा-निर्देश जारी करने के बाद भी हुआ। वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि राज्य में सात विदेशी नागरिकों सहित अब तक 40 कोरोना संक्रमित लोगों का पता चल चुका है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान देशभर के बड़े धर्म स्थलों ने संक्रमण रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए या तो अपने कपाट बंद कर दिए हैं। या फिर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है। कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। महाराष्ट्र के पांच शहर अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद हो गए हैं। लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी जा रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज या दवा नहीं मिल सकी है। इसी वजह से दुनियाभर में इस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा।