गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 21.5 फीसदी हो गया है जबकि पूरे राज्य के लिए यह दर आठ फीसदी पर है। यह जानकारी बुधवार को जारी जिलावार जांच के आंकड़ों में सामने आई है। अहमदाबाद के अलावा सूरत का पॉजिटिविटी रेट भी राज्य से ज्यादा है, जो कि 11 फीसदी है।
राज्य के कोविड-19 डैशबोर्ड पर अपडेट आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को कुल 93,578 कोरोना जांच की गई थीं। इनमें से 7476 (7.9 फीसदी) नमूने कोरोना संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से अहमदाबाद के 13,485 नमूनों में से 2903 नमूने (21.5 फीसदी) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
सूरत के कुल नमूनों में से 11.2 फीसदी संक्रमित मिले
वहीं, सूरत के 18,966 नमूनों में से 2124 (11.2 फीसदी) कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बता दें कि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट एक महत्वपूर्ण मानक है जिसके जरिए सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था कोविड के प्रसार के स्तर का आकलन करती है। यह की गईं सभी कोविड-19 जांचों में से पॉजिटिव निकली जांचों का फीसद होता है।
सक्रिय मामलों का 42 फीसदी हिस्सा अहमदाबाद में
अहमदाबाद जिले में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी तेजी आई है। गुजरात में सामने आ रहे दैनिक नए मामलों में इस जिले की हिस्सेदारी काफी अधिक रह रही है। मंगलवार को गुजरात में कोरोना के 37,238 सक्रिय मामले थे इनमें से 15,721 यानी करीब 42 फीसदी मरीज अहमदाबाद में ही थे।
जिले में ओमिक्रॉन के 110 मामलों की हो चुकी है पुष्टि
इसके अलावा अहमदाबाद में कोरोना के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 110 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, पूरे गुजरात की बात करें को ओमिक्रॉन के 264 मामले सामने आए हैं और इनमें से 225 लोग ठीक हो चुके हैं।
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 21.5 फीसदी हो गया है जबकि पूरे राज्य के लिए यह दर आठ फीसदी पर है। यह जानकारी बुधवार को जारी जिलावार जांच के आंकड़ों में सामने आई है। अहमदाबाद के अलावा सूरत का पॉजिटिविटी रेट भी राज्य से ज्यादा है, जो कि 11 फीसदी है।
राज्य के कोविड-19 डैशबोर्ड पर अपडेट आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को कुल 93,578 कोरोना जांच की गई थीं। इनमें से 7476 (7.9 फीसदी) नमूने कोरोना संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से अहमदाबाद के 13,485 नमूनों में से 2903 नमूने (21.5 फीसदी) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
सूरत के कुल नमूनों में से 11.2 फीसदी संक्रमित मिले
वहीं, सूरत के 18,966 नमूनों में से 2124 (11.2 फीसदी) कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बता दें कि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट एक महत्वपूर्ण मानक है जिसके जरिए सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था कोविड के प्रसार के स्तर का आकलन करती है। यह की गईं सभी कोविड-19 जांचों में से पॉजिटिव निकली जांचों का फीसद होता है।
सक्रिय मामलों का 42 फीसदी हिस्सा अहमदाबाद में
अहमदाबाद जिले में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी तेजी आई है। गुजरात में सामने आ रहे दैनिक नए मामलों में इस जिले की हिस्सेदारी काफी अधिक रह रही है। मंगलवार को गुजरात में कोरोना के 37,238 सक्रिय मामले थे इनमें से 15,721 यानी करीब 42 फीसदी मरीज अहमदाबाद में ही थे।
जिले में ओमिक्रॉन के 110 मामलों की हो चुकी है पुष्टि
इसके अलावा अहमदाबाद में कोरोना के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 110 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, पूरे गुजरात की बात करें को ओमिक्रॉन के 264 मामले सामने आए हैं और इनमें से 225 लोग ठीक हो चुके हैं।