करीब 20 दिन पहले हुए हादसे के बाद में कोमा में गए एक युवक की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। गांव भोजावास निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार 17 फरवरी को कार से बुकिंग लेकर मुलौदी गांव शादी समारोह में गया था। शादी समारोह से लौटते समय उसी समारोह में गई एक कार ने ओवरटेक करते समय साइड मार दी थी। जिससे उसकी गाड़ी पलट गई थी। इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसमें एक व्यक्ति हरिराम ने तीन-चार दिन बाद ही दम तोड़ दिया था। वहीं भोजावास निवासी कृष्ण को पीजीआई रोहतक से जयपुर इलाज के लिए ले जाया गया था। जिसके बाद से कोमा में था। तीन-चार दिन पहले उसके परिजन उसे घर ले आए थे। जहां पर बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया।
करीब 20 दिन पहले हुए हादसे के बाद में कोमा में गए एक युवक की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। गांव भोजावास निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार 17 फरवरी को कार से बुकिंग लेकर मुलौदी गांव शादी समारोह में गया था। शादी समारोह से लौटते समय उसी समारोह में गई एक कार ने ओवरटेक करते समय साइड मार दी थी। जिससे उसकी गाड़ी पलट गई थी। इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसमें एक व्यक्ति हरिराम ने तीन-चार दिन बाद ही दम तोड़ दिया था। वहीं भोजावास निवासी कृष्ण को पीजीआई रोहतक से जयपुर इलाज के लिए ले जाया गया था। जिसके बाद से कोमा में था। तीन-चार दिन पहले उसके परिजन उसे घर ले आए थे। जहां पर बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया।