पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना के माहौल में घर बैठ चुके लोगों के लिए हॉटस्टार पर मंगलवार को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स नया सरप्राइज दे सकती है। सीरीज का पहला ट्रेलर भले उतना आकर्षक न बन पाया हो लेकिन इसके सोमवार को रिलीज हुए दूसरे ट्रेलर ने कहानी का धुंधलका साफ कर दिया है। सीरीज को देखने की उत्सुकुता इस ट्रेलर को देखने के बाद बढ़ती है।
ट्रेलर में हिम्मत सिंह बने के के मेनन किसी जांच समिति के सामने दिखते हैं जो उनके गुप्त अभियानों पर हुए खर्च का हिसाब मांगती दिखती है। उनके चेहरे पर शरारती मुस्कान है जो बताती है ये बंदा जो भी है उसे दुनियादारी का फर्क नहीं पड़ता। उसका मिशन ही उसका जीवन है। मिशन का खुलासे के तौर पर सामने ये आता है कि दिल्ली में संसद भवन पर हुए हमले में शामिल वह किसी छठे आतंकवादी की तलाश में है, जिसके वजूद को सारी दूसरी सरकारी एजेंसियां नकार चुकी हैं।
सामने आती है हिम्मत सिंह की चुन चुनकर तैयार की हुई युवा एजेंटों की एक टोली, जिसका लीडर फारुख समझ आता है। फारुख का किरदार कर रहे करण टैकर के कुछ प्रभावशाली सीन इस ट्रेलर की जान हैं। इसके अलावा अविनाश बने मुजम्मिल इब्राहिम, बाला बने विपुल गुप्ता, रुहानी बनीं मेहेर विज और जूही बनीं सैयामि खेर सब इस ट्रेलर में अपने किरदार और अपने विस्तार को थोड़ा और स्पष्ट करते नजर आते हैं। ट्रेलर की एडीटिंग शानदार है और नीरज पांडे की फिल्मों ए वेडनेस डे, स्पेशल 26 और बेबी की याद दिलाती हैं। इस सीरीज के सारे एपीसोड ओटीटी हॉट स्टार पर मंगलवार से उपलब्ध हो जाएंगे।
सार
डिजिटल रिव्यू: स्पेशल ऑप्स (ट्रेलर 2)
कलाकार: के के मेनन, करण टैकर, माहेर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, विपुल गुप्ता, सज्जाद और परमीत सेठी
निर्देशक: नीरज पांडे और शिवम नायर
यूट्यूब चैनल: फ्राइडे स्टोरीटेलर्स
रेटिंग: ***1/2
विस्तार
कोरोना के माहौल में घर बैठ चुके लोगों के लिए हॉटस्टार पर मंगलवार को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स नया सरप्राइज दे सकती है। सीरीज का पहला ट्रेलर भले उतना आकर्षक न बन पाया हो लेकिन इसके सोमवार को रिलीज हुए दूसरे ट्रेलर ने कहानी का धुंधलका साफ कर दिया है। सीरीज को देखने की उत्सुकुता इस ट्रेलर को देखने के बाद बढ़ती है।
ट्रेलर में हिम्मत सिंह बने के के मेनन किसी जांच समिति के सामने दिखते हैं जो उनके गुप्त अभियानों पर हुए खर्च का हिसाब मांगती दिखती है। उनके चेहरे पर शरारती मुस्कान है जो बताती है ये बंदा जो भी है उसे दुनियादारी का फर्क नहीं पड़ता। उसका मिशन ही उसका जीवन है। मिशन का खुलासे के तौर पर सामने ये आता है कि दिल्ली में संसद भवन पर हुए हमले में शामिल वह किसी छठे आतंकवादी की तलाश में है, जिसके वजूद को सारी दूसरी सरकारी एजेंसियां नकार चुकी हैं।
सामने आती है हिम्मत सिंह की चुन चुनकर तैयार की हुई युवा एजेंटों की एक टोली, जिसका लीडर फारुख समझ आता है। फारुख का किरदार कर रहे करण टैकर के कुछ प्रभावशाली सीन इस ट्रेलर की जान हैं। इसके अलावा अविनाश बने मुजम्मिल इब्राहिम, बाला बने विपुल गुप्ता, रुहानी बनीं मेहेर विज और जूही बनीं सैयामि खेर सब इस ट्रेलर में अपने किरदार और अपने विस्तार को थोड़ा और स्पष्ट करते नजर आते हैं। ट्रेलर की एडीटिंग शानदार है और नीरज पांडे की फिल्मों ए वेडनेस डे, स्पेशल 26 और बेबी की याद दिलाती हैं। इस सीरीज के सारे एपीसोड ओटीटी हॉट स्टार पर मंगलवार से उपलब्ध हो जाएंगे।