Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Shiv Thakare bigg boss 16 contestant buys a luxury car Tata Harrier XZA Plus Dark Edition worth 30 lakh rupees
{"_id":"641362cc8de1f56cc20f6856","slug":"shiv-thakare-bigg-boss-16-contestant-buys-a-luxury-car-tata-harrier-xza-plus-dark-edition-worth-30-lakh-rupees-2023-03-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shiv Thakare: चमचमाती लग्जरी कार के मालिक बने 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, फैंस के साथ साझा की खुशी","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Shiv Thakare: चमचमाती लग्जरी कार के मालिक बने 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, फैंस के साथ साझा की खुशी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 17 Mar 2023 02:27 AM IST
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के प्रतिभागी रहे शिव ठाकरे के घर एक नई खुशखबरी आई है। उन्होंने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है। इस बात की जानकारी शिव ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। उन्होंने अपनी कार की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शिव ठाकरे
- फोटो : Instagram
इंस्टाग्राम पर शिव ठाकरे ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक कार शोरूम के बाहर नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की टाटा हैरियर कार खरीदी है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये तक बताई जाती है। अभिनेता ने कार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। तस्वीरों में वह पिंक कलर के सूट में एकदम हैंडसम नजर आ रहे हैं और कार के साथ खड़े होकर पोज दे रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में वह कार का अनावरण करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
शिव ठाकरे ने अपनी नई कार की पूजा की। उन्होंने कहा की अपनी पहली कार खरीदना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कार खरीदने का सपना आखिरकार सच हो गया है। इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में गणपति बप्पा मोरया भी लिखा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब इस कार को धक्का देने की भी जरूरत नहीं है। फैंस अब अभिनेता के वीडियो और तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। साथ ही उन्हें नई कार खरीदने के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
पहली नई कार खरीदने की खुशी साझा करते हुए शिव ने कहा कि यह कार हमेशा मेरे लिए बेशकीमती रहेगी, क्योंकि इससे पहले मेरे पास दो सेकंड हैंड कार थीं। ऐसे में जब आप नई कार खरीदते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी बात होती है। मेरे लिए यह किसी मर्सिडीज या फरारी से कम नहीं है और मेरा रवैया पहले ही फरारी जैसा है। मैं दर्शन के लिए सिद्धिविनायक जाऊंगा, क्योंकि यह सब बप्पा की वजह से हो पाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।