Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 New Episode Tina Dutta Nimrit Ahluwalia Sumbul touqeer Khan Mc Stan Nominated this week
{"_id":"638f9cadc9b28a65b0119be6","slug":"bigg-boss-16-new-episode-tina-dutta-nimrit-ahluwalia-sumbul-touqeer-khan-mc-stan-nominated-this-week","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: 'भूखी डायन' के वश में आए घर के राजा अंकित गुप्ता, ये चार सदस्य इस बार हुए नॉमिनेट","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: 'भूखी डायन' के वश में आए घर के राजा अंकित गुप्ता, ये चार सदस्य इस बार हुए नॉमिनेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 07 Dec 2022 01:19 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बीते दिन ही टास्क में बाजी मारकर अंकित राजा की गद्दी पर विराजमान हुए थे। नया राजा बनने के बाद अंकित ने अपने फेवरेट सदस्यों प्रियंका और साजिद को रूम ऑफ टू के लिए चुना जिसकी वजह से वह इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच गए।
बिग बॉस 16 के नए एपिसोड में घरवालों के बीच झगड़े के साथ हंसी मजाक भी देखने को मिला। शो की शुरुआत में सुबह-सुबह अर्चना और टीना के बीच खाने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। ताजा एपिसोड में सुंबुल के साथ साजिद, शिव, निमृत ने प्रैक भी किया। दरअसल, तीनों ने सुंबुल से नाराज होने का नाटक किया कि वह इधर की बात उधर करती हैं। हालांकि काफी देर के बाद सुंबुल को यह पता चल पाया कि उनके साथ मजाक किया गया है।
इसके बाद घर में नॉमिनेशन को लेकर बिग बॉस ने एक नए गेम के बारे में घरवालों के बताया। शो को रोचक बनाने के लिए इस बार का नॉमिनेशन टास्क बिलकुल अगल तरीके का रखा गया। नए टास्क के अनुसार इस बार घर के राजा अंकित एक डायन के वश में नजर आए और उन्होंने जिन छह सदस्यों का नाम लिया उन्हें ही बाकी के लोगों को नॉमिनेट करने का अधिकार मिला। अंकित द्वारा प्रियंका, अर्चना, सुंबुल, सौंदर्या, शिव और शालीन का नाम लेने के बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस टास्क के पूरा होने के बाद घर के चार सदस्य टीना, निमृत, सुंबुल और एमसी स्टैन घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। Bollywood: तस्वीर में दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, एक्टिंग से लाखों दिलों पर करती है राज
बता दें कि बीते दिन ही टास्क में बाजी मारकर अंकित राजा की गद्दी पर विराजमान हुए थे। नया राजा बनने के बाद अंकित ने अपने फेवरेट सदस्यों प्रियंका और साजिद को रूम ऑफ टू के लिए चुना जिसकी वजह से वह इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच गए। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस का कौन सा सदस्य घर को अलविदा कहता है। Mawra Hocane: 'सनम तेरी कसम' की अभिनेत्री मावरा ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने पर तोड़ी चुप्पी, बताई यह बड़ी वजह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।