पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिग बॉस की सफलता को देखते हुए इसके 13वें सीजन की अवधि बढ़ा दी गई है। शो में हर हफ्ते नया रोमांच देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा अब देहरादून की रहने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली बनी हैं। घर में प्रवेश करने से पहले मधुरिमा ने अमर उजाला से खास बातचीत की।
बिग बॉस में आपकी वाइल्ड कार्ड एंट्री कितनी वाइल्ड होने जा रही है ?
पहली बार ऐसा हो रहा है जब शो की समय सीमा आगे बढ़ाई जा रही है। इस समय पर शो का हिस्सा बनना बहुत ही अच्छा है। बिग बॉस का यह सीजन काफी खास बन चुका है इसलिए इन सभी वजहों से जब मेरे सामने जब यह मौका आया तो मैंने उसके लिए हां कह दिया।
बिग बॉस के घर में जो खेल चल रहा है उसके मुताबिक खुद को कितना तैयार किया है?
अभी मैंने इस सीजन को कुछ एपिसोड देखे हैं। इससे पहले पिछले सीजन के मैंने 10 -12 एपिसोड्स देखे थे। मैं घर के अंदर किसी भी योजना के साथ नहीं जा रही हूं। मुझे लगता है कि घर के लिए आप कोई भी योजना बना लीजिए लेकिन वह सब असफल हो जाती हैं। इसrलिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की है। मैं जैसी हूं वैसी ही जा रही हूं, वहां मैं आत्मविश्वास के साथ रहूंगी और जो सही रहेगा उसका साथ दूंगी। घर के अंदर जाकर देखूंगी कि कौन दोस्त बन सकता है और कौन नहीं।
आपने कब से बिग बॉस देखना शुरू किया है?
मैं बिग बॉस को लंबे समय से फॉलो कर रही हूं। हालांकि पहले मैं बिग बॉस और उसके गेम से डरा करती थी लेकिन 'नच बलिए' करने के बाद मैं ऐसे शोज के लिए पूरी तरह तैयार हो गई। मुझे लगा कि अब मैं बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हूं।
सलमान खान शो में एकदम हेडमास्टर की तरह पेश आते हैं। उनके इस रूप के लिए आप कितनी तैयार हैं?
मैं 'नच बलिए' के समय सलमान खान से मिली थी। वह उस शो के निर्माता थे। मैं उस समय ही उनसे पहली बार मिली थी और उसके बाद मैं अब मिलूंगी। उस समय उन्होंने मुझे पुराने रिलेशनशिप को लेकर कुछ सुझाव दिए थे। वह हमारी बहुत ही रोचक बातचीत थी।
क्या आप बिग बॉस की विजेता बन पाएंगी?
मेरी कोशिश तो यही रहेगी। अब जब मैं जा रही हूं तो मैं चाहूंगी कि मैं आखिरी तक खेलूं। विजेता को लेकर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उसके काफी चीजों की भागेदारी होती है। उसके साथ ही बहुत सारे लोग बहुत समय से वहां टिके हुए हैं तो मेरी कोशिश यही रहेगी कि आखिरी तक खेलूं और विजेता बनने की पूरी कोशिश करूं।
बिग बॉस के घर में जाने की खबर से आपके घर वालों की कैसी प्रतिक्रिया रही?
मेरे बिग बॉस में जाने से घरवाले काफी खुश हैं। उनका कहना है कि तुम जाओ, हम तो तुम्हें टीवी पर देखते ही रहेंगे। सिर्फ दिक्कत यही है ना कि मैं नहीं देख पाऊंगी और ना ही फोन पर बात कर पाऊंगी। जब हम पहाड़ों पर जाते हैं या फिर ऐसी ही किसी ओर जगह जाते हैं तो भी हम लंबे समय तक नेटवर्क से दूर रहते हैं। वह भी एक अलग ही तरह का अनुभव होता है जहां आपको मन की शांति नसीब होती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब हम घर के अंदर जाते हैं तो घरवालों को कितना याद करते हैं और कितना मोबाइल को याद करते हैं।
Bigg Boss 13: देवोलिना भट्टाचार्य ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया नेक दिल इंसान, पारस को कहा 'फ्लॉप'
बिग बॉस की सफलता को देखते हुए इसके 13वें सीजन की अवधि बढ़ा दी गई है। शो में हर हफ्ते नया रोमांच देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा अब देहरादून की रहने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली बनी हैं। घर में प्रवेश करने से पहले मधुरिमा ने अमर उजाला से खास बातचीत की।
बिग बॉस में आपकी वाइल्ड कार्ड एंट्री कितनी वाइल्ड होने जा रही है ?
पहली बार ऐसा हो रहा है जब शो की समय सीमा आगे बढ़ाई जा रही है। इस समय पर शो का हिस्सा बनना बहुत ही अच्छा है। बिग बॉस का यह सीजन काफी खास बन चुका है इसलिए इन सभी वजहों से जब मेरे सामने जब यह मौका आया तो मैंने उसके लिए हां कह दिया।
बिग बॉस के घर में जो खेल चल रहा है उसके मुताबिक खुद को कितना तैयार किया है?
अभी मैंने इस सीजन को कुछ एपिसोड देखे हैं। इससे पहले पिछले सीजन के मैंने 10 -12 एपिसोड्स देखे थे। मैं घर के अंदर किसी भी योजना के साथ नहीं जा रही हूं। मुझे लगता है कि घर के लिए आप कोई भी योजना बना लीजिए लेकिन वह सब असफल हो जाती हैं। इसrलिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की है। मैं जैसी हूं वैसी ही जा रही हूं, वहां मैं आत्मविश्वास के साथ रहूंगी और जो सही रहेगा उसका साथ दूंगी। घर के अंदर जाकर देखूंगी कि कौन दोस्त बन सकता है और कौन नहीं।
आपने कब से बिग बॉस देखना शुरू किया है?
मैं बिग बॉस को लंबे समय से फॉलो कर रही हूं। हालांकि पहले मैं बिग बॉस और उसके गेम से डरा करती थी लेकिन 'नच बलिए' करने के बाद मैं ऐसे शोज के लिए पूरी तरह तैयार हो गई। मुझे लगा कि अब मैं बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हूं।
सलमान खान शो में एकदम हेडमास्टर की तरह पेश आते हैं। उनके इस रूप के लिए आप कितनी तैयार हैं?
मैं 'नच बलिए' के समय सलमान खान से मिली थी। वह उस शो के निर्माता थे। मैं उस समय ही उनसे पहली बार मिली थी और उसके बाद मैं अब मिलूंगी। उस समय उन्होंने मुझे पुराने रिलेशनशिप को लेकर कुछ सुझाव दिए थे। वह हमारी बहुत ही रोचक बातचीत थी।
क्या आप बिग बॉस की विजेता बन पाएंगी?
मेरी कोशिश तो यही रहेगी। अब जब मैं जा रही हूं तो मैं चाहूंगी कि मैं आखिरी तक खेलूं। विजेता को लेकर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उसके काफी चीजों की भागेदारी होती है। उसके साथ ही बहुत सारे लोग बहुत समय से वहां टिके हुए हैं तो मेरी कोशिश यही रहेगी कि आखिरी तक खेलूं और विजेता बनने की पूरी कोशिश करूं।
बिग बॉस के घर में जाने की खबर से आपके घर वालों की कैसी प्रतिक्रिया रही?
मेरे बिग बॉस में जाने से घरवाले काफी खुश हैं। उनका कहना है कि तुम जाओ, हम तो तुम्हें टीवी पर देखते ही रहेंगे। सिर्फ दिक्कत यही है ना कि मैं नहीं देख पाऊंगी और ना ही फोन पर बात कर पाऊंगी। जब हम पहाड़ों पर जाते हैं या फिर ऐसी ही किसी ओर जगह जाते हैं तो भी हम लंबे समय तक नेटवर्क से दूर रहते हैं। वह भी एक अलग ही तरह का अनुभव होता है जहां आपको मन की शांति नसीब होती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब हम घर के अंदर जाते हैं तो घरवालों को कितना याद करते हैं और कितना मोबाइल को याद करते हैं।
Bigg Boss 13: देवोलिना भट्टाचार्य ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया नेक दिल इंसान, पारस को कहा 'फ्लॉप'