Hindi News
›
Entertainment
›
Lionsgate announces its biggest ever theatrical slate for India in 2023 John Wick Chapter 4 Golda and Plane
{"_id":"6392f3076c3f4543f2421b94","slug":"lionsgate-announces-its-biggest-ever-theatrical-slate-for-india-in-2023-john-wick-chapter-4-golda-and-plane","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lionsgate: सिनेप्रेमियों के लिए खास होगा 2023, लायंसगेट पर देखने को मिलेंगी ये फिल्में और सीरीज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Lionsgate: सिनेप्रेमियों के लिए खास होगा 2023, लायंसगेट पर देखने को मिलेंगी ये फिल्में और सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 09 Dec 2022 04:37 PM IST
सार
लायंसगेट आने वाले साल में भारत में सिनेमाप्रेमियों के लिए दमदार एक्शन और आकर्षक ड्रामा लेकर आने वाला है। अगले साल जॉन विक: चैप्टर 4 और हंगर गेम्स - द बैलाड ऑफ सोंगबर्ड एंड स्नेक्स एंड वंडर इन लाइन-अप जैसी फिल्मों का प्रीमियर सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन करेगा।
प्रीमियम ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लायंसगेट ने हाल ही में अपने वैश्विक थिएटर रिलीज की घोषणा कर दी है। जिसके बाद सिनेप्रेमी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनके लिए 2023 का साल काफी रोमांचित होने वाला है। लायंसगेट आने वाले साल में भारत में सिनेमाप्रेमियों के लिए दमदार एक्शन और आकर्षक ड्रामा लेकर आने वाला है। अगले साल जॉन विक: चैप्टर 4 और हंगर गेम्स - द बैलाड ऑफ सोंगबर्ड एंड स्नेक्स एंड वंडर इन लाइन-अप जैसी फिल्मों का प्रीमियर सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन करेगा।
लायंसगेट द्वारा 2023 में जो फिल्में रिलीज होने वाली हैं, उनमें से कुछ फिल्में यह हैं
जॉन विक: चैप्टर 4
कीनू रीव्स की मुख्य भूमिका वाली फ्रेंचाइजी 'जॉन विक' एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो अपने हर अगले पार्ट के साथ लोगों का बेहतरीन मनोरंजन करती है। इसके 3 भाग पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। निर्देशक चाड स्टेल्स्की अब 'जॉन विक चैप्टर 4' को दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं। इस चौथे चैप्टर को रिलीज होने में कुछ महीनों का समय बाकी हैं।
गोल्डा
इस फिल्म में योम किप्पुर जो 'आयरन लेडी ऑफ इजराइल' के रूप में भी जानी जाने वाली आर्टिस्ट गोल्डा मीर पर केन्द्रित है। जो बेहद नाटकीय और उच्च दर्जे की जिम्मेदारियों और निर्णयों पर दर्शकों का ध्यान केंद्रित करती है।
प्लेन
प्लेन एक भयानक तूफान के दौरान अपने कमर्शियल विमान को उतारने के लिए मजबूर होने के बाद एक पायलट की कहानी है, जो एक तूफान में फंस जाता है और उसी दौरान विमान को लैंड कराता है।
ब्रिकलेयर
ब्रिकलेयर में कई विदेशी पत्रकारों की हत्या करके सीआईए को ब्लैकमेल करने की कहानी दिखाई गई है, जिसमें बाद में एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
अबाउट माय फादर
यह अमेरिका के सबसे लोकप्रिय कॉमिक पर आधारित है। इसमें सेबस्टियन मानिकेल्को नई कॉमेडी अबाउट माय फादर में दिग्गज इतालवी अमेरिकी और दो बार के ऑस्कर विजेता, रॉबर्ट डी नीरो के साथ सेना में शामिल हो गए हैं। फिल्म सेबस्टियन के इर्द-गिर्द केंद्रित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।