Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
John Wick Chapter 4 Poster released Keanu Reeves stunning look revealed on social media release in march 2023
{"_id":"638c44efba2caa6cfc13e4af","slug":"john-wick-chapter-4-poster-released-keanu-reeves-stunning-look-revealed-on-social-media-release-in-march-2023","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"John Wick Chapter 4: 'जॉन विक चैप्टर 4' का पोस्टर हुआ रिलीज, शानदार लुक में नजर आए कीनू रीव्स","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
John Wick Chapter 4: 'जॉन विक चैप्टर 4' का पोस्टर हुआ रिलीज, शानदार लुक में नजर आए कीनू रीव्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 04 Dec 2022 12:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'जॉन विक चैप्टर 4’ का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें कीनू रीव्स प्रसिद्ध बाबा यागा के रूप में स्क्रीन पर वापसी करते हुए शानदार दिख रहे हैं। दर्शकों को भी अभिनेता का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है।
कीनू रीव्स की मुख्य भूमिका वाली फ्रेंचाइजी 'जॉन विक' एक ऐसी फिल्म सीरीज है, जो अपने हर अगले पार्ट के साथ दर्शकों को बेहतरीन लगती है। इसके तीन भाग पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। निर्देशक चाड स्टेल्स्की अब 'जॉन विक चैप्टर 4' को दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं। इस चौथे चैप्टर की रिलीज में कुछ महीनों का समय बाकी हैं और इसी बीच मेकर्स ने इस सीरीज के चौथे चैप्टर का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में कीनू रीव्स का लुक दर्शकों के बेहद पसंद आ रहा है और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ गई है।
हाल ही में, मेकर्स ने 'जॉन विक चैप्टर 4’ का नया पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में कीनू रीव्स प्रसिद्ध बाबा यागा के रूप में स्क्रीन पर वापसी करते हुए उग्र दिख रहे हैं। इस सीरीज की आगामी फ्रेंचाइजी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सीरीज का पोस्टर देखने के बाद अब दर्शक इस के अगले चैप्टर को देखने के लिए उत्साहित हैं। इससे पहले नवंबर में, लायंसगेट ने जॉन विक: चैप्टर 4 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी किया था, जिसमें रीव्स अपने सबसे घातक विरोधियों से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डेरेक कोलस्टैड के बनाए गए पात्रों के आधार पर, 'जॉन विक चैप्टर 4' को शाय हैटन और माइकल फिंच ने लिखा है। चाड स्टेल्स्की ने पिछली तीनों चैप्टर का निर्देशन किया है, और एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर वापस आ गए हैं। स्टेल्स्की ने बेसिल इवानिक और एरिका ली के साथ एक निर्माता के रूप में भी काम किया हैं। जॉन विक चैप्टर 4 में रीव्स, डॉनी येन, बिल स्कार्सगार्ड, लॉरेंस फिशबर्न, हिरोयुकी सनाडा, शामियर एंडरसन, लांस रेडिक, रीना स्वयंयामा, स्कॉट एडकिन्स और इयान मैकशेन शामिल हैं। फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2019 की जॉन विक: चैप्टर 3 - पैराबेलम का सीधा सीक्वल है और कीनू रीव्स सीरीज की सबसे लंबी फिल्म होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।