चीन से फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण अब तक दुनिया के ज़्यादातर देशों तक पहुंच चुका है। भारत इन देशों में से एक है। कोरोनावायरस से अब तक दुनिया में करीब तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इस वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेम्स बॉन्ड की अगली कड़ी नो टाइम टू डाय (NO TIME TO DIE) की रिलीज डेट टल गई है।
जेम्स बॉन्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म नवंबर में रिलीज की जाने की बात कही गई है। ट्वीट में बताया गया है कि तीन बड़ी प्रोड्यूसर कंपनियों MGM, Universal and Bond producers, Michael G. Wilson and Barbara Broccoli ने बाजार और वैश्विक मार्केट का अध्यन करने के बाद इस बात का फैसला लिया है कि फिल्म की रिलीज डेट नंवबर 2020 तक टाल दी जाए।
ब्रिटेन में अब यह फिल्म 12 नंवबर, 2020 को रिलीज की जाएगी। वहीं, भारत समेत पूरी दुनिया में इस फिल्म को 25 नंवबर, 2020 को रिलीज किए जाने की बात कही गई है। पिछली चार फिल्मों की कमाई में 70 फीसदी हिस्सा अमेरिका के बाहर का रहा है। ऐसे में इस वक्त फिल्म को रिलीज करना कलेक्शन को प्रभावित करने जैसा हो सकता है क्योंकि कोरोनावायरस के चलते इटली, दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में सिनेमाघर बंद हो चुके हैं।
इस फिल्म को कैरी फुकुनागा निर्देशित कर रहे हैं। जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में बॉन्ड गर्ल भी काफी सुर्खियां बटोरती है। नो टाइम टू डाय में अना दे अर्मस, बॉन्ड गर्ल बनेंगी तो वहीं ऑस्कर विजेता अभिनेता रामी मालेक, विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा दाली बेनसाला और लैशना लिंच भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।