{"_id":"5fd451b2d1aecd08dc2dca4b","slug":"christian-bale-will-seen-as-super-villain-in-marvel-thor-love-and-thunder","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'थॉर- लव एंड थंडर' में सुपर विलेन का किरदार निभाने के लिए चुने गए क्रिश्चियन बेल, कुछ ऐसी होगी कहानी","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
'थॉर- लव एंड थंडर' में सुपर विलेन का किरदार निभाने के लिए चुने गए क्रिश्चियन बेल, कुछ ऐसी होगी कहानी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: anand anand
Updated Sat, 12 Dec 2020 10:45 AM IST
मार्वेल सिने यूनिवर्स में इकलौते बच्चे पुराने सुपर हीरो थॉर की अगली फिल्म 'थॉर- लव एंड थंडर' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इसका कारण है इस फिल्म के विलेन गौर द गॉड बूचर का किरदार निभाने वाले अभिनेता। मार्वेल स्टूडियोज ने अपनी इस बहुचर्चित फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक क्रिश्चियन बेल को चुना है। बीते शुक्रवार को स्टूडियो की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा भी की गई।
मार्वेल स्टूडियोज ने अपनी फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' के पूरा होने के बाद बहुत से प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसमें 'थॉर- लव एंड थंडर' सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला प्रोजेक्ट है। थॉर के प्रशंसक बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे कि उन्हें अगली फिल्म कब और किस तरह की देखने को मिलेगी? इसका फैसला स्टूडियो ने कर दिया है। यह फिल्म 6 मई 2022 में रिलीज होनी है और इसमें 'थॉर' फिल्मों के पुराने किरदार थॉर, जेन फोस्टर, वेलकरी, आदि वापस लौटेंगे। फिल्मों में उनका किरदार क्रमशः क्रिस हेम्सवर्थ, नेटली पोर्टमैन और टैसा थॉम्सन निभाते हैं।
'थॉर लव एंड थंडर'
- फोटो : सोशल मीडिया
अब मार्वेल स्टूडियोज ने फिल्म 'थॉर- लव एंड थंडर' में सुपर विलेन गौर द गॉड बूचर की भूमिका निभाने के लिए क्रिश्चियन बेल के नाम की घोषणा कर दी है। हॉलीवुड की फिल्मों में क्रिश्चियन बेल एक बहुत बड़ा नाम है इसलिए इस फिल्म की चर्चा अब और भी ज्यादा होने लगी है। जिस तरह थॉर के साथ उसके भाई लोकी और उसकी बहन हेला का इतिहास रहा है, ठीक वैसे ही गौर द गॉड बूचर का इतिहास भी थॉर और लोकी दोनों के साथ जुड़ा है। थॉर का भाई लोकी भी धूर्त था और उसकी बहन हेला भी पूरी दुनिया के खून की प्यासी निकली।
अब वैसा ही कुछ पारिवारिक द्वंद्व 'थॉर- लव एंड थंडर' में देखने मिलेगा। मार्वेल कॉमिक्स में जब गौर द गॉड बूचर का पूरा परिवार खत्म हो जाता है तो उसके परिवार की पूरी शक्तियां इकलौते सदस्य को मिल जाती हैं। फिर वह अपने परिवार का बदला लेने के लिए सभी देवताओं को खत्म करने का प्रण लेता है। इस फिल्म का निर्देशन थॉर की पिछली फिल्म 'थॉर- रैग्नारॉक' के निर्देशक ताइका वेटिती करेंगे। फिल्म में क्रिश्चियन बेल और क्रिस हेम्सवर्थ के अलावा टॉम हिडिल्सन, टैसा थॉम्सन, नेटली पोर्टमैन, आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।