Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
WIZ FILMS announce first untitle film directed aniruddha roy chowdhury starring pankaj tripathi sanjana sanghi
{"_id":"63908dcb42dfb6133d5b196a","slug":"wiz-films-announce-first-untitle-film-directed-aniruddha-roy-chowdhury-starring-pankaj-tripathi-sanjana-sanghi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wiz Films: विज फिल्म्स की अनटाइटल्ड फिल्म का हुआ एलान, पंकज त्रिपाठी और संजना सांघी निभाएंगे मुख्य किरदार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Wiz Films: विज फिल्म्स की अनटाइटल्ड फिल्म का हुआ एलान, पंकज त्रिपाठी और संजना सांघी निभाएंगे मुख्य किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Wed, 07 Dec 2022 06:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकार स्टारर इस फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की योजना है। इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं
विज फिल्म्स की अनटाइटल्ड फिल्म का हुआ एलान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज फिल्म्स की पंकज त्रिपाठी, संजना सांघी, पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा, वरुण बुद्धदेव और कई अन्य कलाकार अभिनीत एक अनटाइटल्ड फिल्म का आज एलान हो गया है। इस इंवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म की एक दुखी परिवार के एक साथ आने की दिल को छू लेने वाली कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग वर्तमान में मुंबई में चल रही है और इसके बाद फिल्म की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी। पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकार स्टारर इस फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की योजना है।
फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं, जो हमेशा एक कहानी को एक अलग ढंग से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। अनिरुद्ध रॉय जल्द ही कलाकारों के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म के एलान पर बोलते हुए अनिरुद्ध ने कहा, 'मुझे यह फिल्म करने में खुशी हो रही है, जिसमें साजिश के साथ एक कहानी है जो समय के साथ खुद उजागर होगी। फिल्म में मुश्किलों का सामना करते हुए, लोग एक मजबूत ग्रुप बनाने के लिए एक साथ आते हैं। मैं विज फिल्म्स और पंकज त्रिपाठी, संजना सांघी पार्वती थिरूवोथु जया अहसन और परेश पुहुजा जैसे उम्दा कलाकारों के साथ के साथ हाथ मिलाकर खुश हूं। मुझे यकीन है कि विराफ और मेरा सफर शानदार होगा।'
Bhojpuri: आम्रपाली को छोड़ नीलम गिरी के साथ समय बिताते नजर आए निरहुआ! सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
अपनी हर किरदार को सहजता से निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'इस फिल्म को करने के लिए मेरे तीन कारण हैं। सबसे पहले, मैंने हाल ही में बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं, और यह सबसे आश्चर्यजनक स्क्रिप्ट्स में से एक थी। दूसरा, मैं हमेशा अनिरुद्ध रॉय चौधरी के साथ काम करना चाहता था जो एक बहुत अच्छे निर्देशक हैं और तीसरी बात, विज फिल्म्स एक शानदार प्रोडक्शन कंपनी है और मैं पार्टनर्स को बहुत सम्मान देता हूं।'
Brahmastra: सबसे ज्यादा गूगल की गई फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' का बोलबाला, 'कश्मीर फाइल्स' और RRR को भी पछाड़ा
विज्ञापन
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली संजना सांघी ने कहा, 'यह वह दुर्लभ क्षण था, जिसके लिए हर कलाकार तरसता है। एक ऐसी कहानी सुनने के लिए जिसे आप इतनी गहराई से और तुरंत कनेक्ट करते हैं, और कुछ ऐसा जो आपको याद दिलाता है कि आप अभिनेता क्यों बने। टोनी दा द्वारा निर्देशित और विज फिल्म्स और एचटी कंटेंट स्टूडियो द्वारा संचालित हमारी इस पिता-पुत्री ड्रामा फिल्म में पंकज सर के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है। मैं अपनी कॉम्पेलक्स लेकिन जटिल कहानी को अपने दर्शकों के सामने लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।'
Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना 'पिया के झुलुफिया' रिलीज, फैंस को पसंद आ रहा कॉलेज रोमांस
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।