Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ranbir Kapoor Throws Fan Mobile Netizens Speculate it May Be Commercial Ad Some Starts trolled Video Viral
{"_id":"63d3840dadd3f506f369f0c4","slug":"ranbir-kapoor-throws-fan-mobile-netizens-speculate-it-may-be-commercial-ad-some-starts-trolled-video-viral-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंक दिया फैन का मोबाइल? यूजर्स बोले- और बनो इनके दीवाने","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंक दिया फैन का मोबाइल? यूजर्स बोले- और बनो इनके दीवाने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 27 Jan 2023 01:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रणबीर कपूर के इस वीडियो की सच्चाई क्या है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह एक एड का वीडियो है।
अभिनेता रणबीर कपूर के चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्टर जहां भी जाते हैं फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। हर कोई रणबीर के साथ फोटो खिंचवाने की जद्दोजहद में रहता है। रणबीर भी अपने फैंस से बड़े प्यार से मिलते हैं। मगर, हाल ही में उन्हें पता नहीं क्या हुआ कि उन्होंने अपने एक फैन का मोबाइल की उठाकर फेंक दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। एक फैन उनके साथ सेल्फी लेता है, लेकिन रणबीर कपूर उसका फोन पीछे की तरफ फेंक देते हैं। हालांकि, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है, यह तो अभी तक सामने नहीं आई है, मगर नेटिजन्स इस पर बड़ी दिलचस्प प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक फैन रणबीर के साथ सेल्फी लेता है। रणबीर भी बड़ी खुशी-खुशी पोज देते नजर आते हैं। इसके बाद यूजर दोबारा से सेल्फी लेता है। इसके बाद रणबीर फैन के हाथ से उसका मोबाइल लेते हैं और पीछे की तरफ फेंक देते हैं। इस दौरान रणबीर के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है। रणबीर को ऐसा व्यवहार करते देख यूजर्स हैरान हैं।
रणबीर कपूर के इस वीडियो की सच्चाई क्या है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह एक एड का वीडियो है। अभी इसका अगला पार्ट आना बाकी है। वहीं कुछ यूजर्स गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'और बने इनके फैन।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शायद रणबीर एक बढ़िया फोन दिलाना चाहते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा भी क्या हो गया आखिर?' कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि 'रणबीर परेशान हो गए होंगे। इसलिए उन्होंने ऐसा किया।'
Pathaan: कोटा में ‘पठान’ को लेकर जमकर हुआ बवाल, हाउसफुल होने के बावजूद बेचा टिकट तो सिनेमाघरों में की तोड़फोड़
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह श्रद्धा कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। बता दें ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर रोमांस करते नजर आएंगे। रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद रोमांस-कॉमेडी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी।
Fukrey 3: ‘जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है...’, फुकरे 3 का हिस्सा न होने पर बोले अली फजल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।