Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Mission Majnu Karan Johar reviews Sidharth Malhotra Rashmika Mandanna calls it emotional story of unsung hero
{"_id":"63c83fe42f751a296f2cfa5e","slug":"mission-majnu-karan-johar-reviews-sidharth-malhotra-rashmika-mandanna-calls-it-emotional-story-of-unsung-hero-2023-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mission Majnu: करण जौहर ने सिद्धार्थ की 'मिशन मजनू' का किया रिव्यू! बांधे सिड और टीम की तारीफों के पुल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mission Majnu: करण जौहर ने सिद्धार्थ की 'मिशन मजनू' का किया रिव्यू! बांधे सिड और टीम की तारीफों के पुल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 19 Jan 2023 12:52 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फैंस को यह फिल्म आज से देखने को मिलेगी, वहीं कुछ दिन पहले मुंबई में 'मिशन मजनू' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसके बाद फिल्म देखने वाले बहुत से सेलेब्स ने इसको लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की थी।
करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा
- फोटो : social media
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' आज से नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जहां फैंस को यह फिल्म आज से देखने को मिलेगी, वहीं कुछ दिन पहले मुंबई में 'मिशन मजनू' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसके बाद फिल्म को देखने वाले बहुत से सेलेब्स ने इसको लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। ज्यादातर सितारों को यह फिल्म पसंद आई थी और उन्होंने इसे शानदार बताया था। लेकिन अब करण जौहर ने फिल्म और सिड की फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है।
करण जौहर ने सिद्धार्थ और 'मिशन मजनू' की पूरी टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'ऐसे कई हीरो हैं, जिनके बारे में कहीं भी बताया नहीं गया है। मिशन मजनू एक ऐसे छुपे हीरो की कहानी है, जो प्यार और देशभक्ति से भरी हुई है। एक ऐसा मिशन जिसके बारे में कोई नहीं जानता...। इस कहानी को संवेदनशीलता के साथ बेहद ही अच्छे संतुलन के साथ शानदार ढंग से संपादित किया गया है। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। रोनी स्क्रूवाला को इस शानदार कहानी को पेश करने के लिए धन्यवाद !! फिल्म की पूरी कास्ट विनर है!'
करण जौहर आगे लिखते हैं, 'रश्मिका मंदाना की नाजुकता देखने के लिए दिलकश थी... लेकिन यह फिल्म हमारे मजनू की है! मैं फिल्म का कोई स्पॉइलर नहीं दे रहा हूं लेकिन वह ईमानदारी और ताकत के साथ-साथ फिल्म में अपने नाम की तरह भी बर्ताव करता है। वह जरूरत पड़ने पर 'हीरो' है और 'मजनू' भी है। वह कहानी के हिसाब से अपने आपको बदल लेता है।'
सिद्धार्थ की इस एक्शन पैक्ड फिल्म की कहानी बात करें तो यह पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। यह फिल्म 1970 के दशक में असली घटनाओं से प्रेरित है। 'मिशन मजनू' देश के ऐसे जांबाज सिपाहियों की कहानी सबके सामने लेकर आएगी, जो देश सेवा में अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन उनकी कहानियां कभी किसी के सामने नहीं आती।
Bigg Boss 16: शालीन और टीना के बीच हुई भयंकर लड़ाई, एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट कर दोनों ने पार कर दीं हदें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।