रीमिक्स, रिक्रिएशन और रीअरेंजमेंट के दौर में ओरीजनल का असर कैसा होता है, इसे समझने के लिए उभरती सिंगर ध्वनि भानुशाली का ये म्यूजिक वीडियो नजीर बन सकता है। ध्वनि जैसे नए कलाकारों को सहारा देकर ही टी सीरीज अपने दामन पर लग रहे पुराने गानों के रीमिक्स के दाग भी छुपा सकता है। गुलशन कुमार ने कुमार शानू, सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल जैसे कलाकार हिंदी मनोरंजन उद्योग को दिए हैं। भूषण के खाते में ध्वनि भानुशाली उसी कड़ी की पहली बचत हैं।
गीतकार प्रिया पांचाल के गाने मैं तेरी हूं के वीडियो की शुरूआत जिस डॉयलॉग से होती है, वही डिजिटल दौर की हकीकत भी है और हर नए कलाकार की चुनौती भी। अब किसी कलाकार को गॉड फादर की जरूरत बची नहीं है और ये भी जरूरी नहीं है कि सुपरहिट होने के लिए उसके फॉलोअर्स लाखों में हो। आवाज में दम है तो जिगर देसाई से लेकर ध्वनि भानुशाली तक हिट हो सकते हैं।
रोज़ डे के मौके पर रिलीज हुए गाने के बोल तो औसत ही हैं लेकिन सचिन-जिगर नई रफ्तार के म्यूजिक की नब्ज समझते हैं। संगीत भी उन्होंने इसी हिसाब से दिया है। अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष करती एक कलाकार को म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है, और ध्वनि ने गाना गाया भी इसे कमाल है।
तकनीकी तौर पर म्यूजिक वीडियो कई प्लस प्वाइंट्स हैं। राधिका राव और विनय सप्रू देश के टॉप म्यूजिक वीडियो निर्देशकों में से रहे हैं। फिल्मों का लालच छोड़ वह वापस अपने खास हुनर पर लौटे हैं, यह स्वागत योग्य है। एरिक पिल्लई ने गाने की मिक्सिंग करते समय कहीं भी संगीत को गायिकी पर हावी नहीं होने दिया है।
रीमिक्स, रिक्रिएशन और रीअरेंजमेंट के दौर में ओरीजनल का असर कैसा होता है, इसे समझने के लिए उभरती सिंगर ध्वनि भानुशाली का ये म्यूजिक वीडियो नजीर बन सकता है। ध्वनि जैसे नए कलाकारों को सहारा देकर ही टी सीरीज अपने दामन पर लग रहे पुराने गानों के रीमिक्स के दाग भी छुपा सकता है। गुलशन कुमार ने कुमार शानू, सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल जैसे कलाकार हिंदी मनोरंजन उद्योग को दिए हैं। भूषण के खाते में ध्वनि भानुशाली उसी कड़ी की पहली बचत हैं।
गीतकार प्रिया पांचाल के गाने मैं तेरी हूं के वीडियो की शुरूआत जिस डॉयलॉग से होती है, वही डिजिटल दौर की हकीकत भी है और हर नए कलाकार की चुनौती भी। अब किसी कलाकार को गॉड फादर की जरूरत बची नहीं है और ये भी जरूरी नहीं है कि सुपरहिट होने के लिए उसके फॉलोअर्स लाखों में हो। आवाज में दम है तो जिगर देसाई से लेकर ध्वनि भानुशाली तक हिट हो सकते हैं।
रोज़ डे के मौके पर रिलीज हुए गाने के बोल तो औसत ही हैं लेकिन सचिन-जिगर नई रफ्तार के म्यूजिक की नब्ज समझते हैं। संगीत भी उन्होंने इसी हिसाब से दिया है। अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष करती एक कलाकार को म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है, और ध्वनि ने गाना गाया भी इसे कमाल है।
तकनीकी तौर पर म्यूजिक वीडियो कई प्लस प्वाइंट्स हैं। राधिका राव और विनय सप्रू देश के टॉप म्यूजिक वीडियो निर्देशकों में से रहे हैं। फिल्मों का लालच छोड़ वह वापस अपने खास हुनर पर लौटे हैं, यह स्वागत योग्य है। एरिक पिल्लई ने गाने की मिक्सिंग करते समय कहीं भी संगीत को गायिकी पर हावी नहीं होने दिया है।
कैसे बनी होगी देश की पहली फिल्म ? क्या महिलाओं ने असलियत में दादासाहब फाल्के की फिल्म में काम करने से कर दिया था मना ? घुंडीराज गोविंद फाल्के को हम आम तौर पर दादा साहब फाल्के के नाम से जानते हैं, इन्होंने ही भारत में सिनेमा की शुरुआत की थी।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।