Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Jacqueline Fernandez new statement on Sukesh Chandrashekhar 200 Crore money laundering case
{"_id":"63823784e1e77d7ea16a5c12","slug":"jacqueline-fernandez-new-statement-on-sukesh-chandrashekhar-200-crore-money-laundering-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश को लेकर नए खुलासे करने वाली हैं जैकलीन? एक्ट्रेस ने दर्ज कराया बयान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश को लेकर नए खुलासे करने वाली हैं जैकलीन? एक्ट्रेस ने दर्ज कराया बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 26 Nov 2022 09:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक महाठग सुकेश के मामले में जैकलीन ने अब एक नया बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन ने धारा 164 के तहत पाटियाला कोर्ट में बयान दर्ज कराया है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा मनी लॉन्ड्रिंग केस को चर्चा में हैं। इस मामले में एक्ट्रेस की मुसीबतें हर दिन बढ़ रही हैं। हालांकि जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जमानत मिलने के बाद अब जैकलीन को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जैकलीन इस मामले में कुछ बड़े खुलासे करना चाहती हैं।
पटियाला कोर्ट में दिया बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक महाठग सुकेश के मामले में जैकलीन ने अब एक नया बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन ने धारा 164 के तहत पाटियाला कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। आर्थिक अपराधा शाखा सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन ने कहा कि वह इस केस में कुछ और खुलासे करना चाहती हैं। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जैकलीन का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड करवाया है।
Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर शख्स ने मटक-मटक कर किया धांसू डांस, वीडियो देख आपको भी आ जाएगा मजा
जैकलीन ने क्या कहा?
आर्थिक अपराध शाखा के सामने जैकलीन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर क्या कहा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि, सामने आ रहीं खबरों के बाद सवाल यह भी है कि क्या जैकलीन का बयान महाठग के विरोध में है? या उन्होंने उसके बचाव में कोई बयान दिया है। इस पूरे मामले में जैकलीन और सुकेश चंद्रेशेखर को लेकर बहुत से सवाल अभी तक जवाबों की प्रतीक्षा में हैं।
Ayushmann Khurrana: 'एन एक्शन हीरो' में लोगों दिखेगी 'बायकॉट कल्चर' की झलक, आयुष्मान ने किया बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस पर हैं यह आरोप
बता दें कि जैकलीन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा आरोप यह है कि वो 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं। जैकलीन पर दूसरा बड़ा आरोप है कि वह सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेती थीं। एक्ट्रेस यह जानते हुए भी ऐसा करती थीं कि सुकेश चंद्रशेखर कौन है! ईडी के अनुसार, जैकलीन भी इस केस में बराबर गुनाहगार हैं। वहीं जैकलीन ने अपने बयान में खुद विक्टिम घोषित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन महाठग सुकेश चंद्रशेखर के प्यार में थीं। सुकेश भी जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए अक्सर उन्हें महंगे गिफ्ट दिया करता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।